राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, जानें उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें

संसद का बजट सत्र शुक्रवार 31 जनवरी से शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों का बखान किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
 droupadi murmu

droupadi murmu(social media)

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हो चुका है. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को देश के सामने पेश किया. केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश होना है. वहीं संसद का बजट सत्र चार अप्रैल तक दो चरणों में चलने वाला है. 13 फरवरी को सत्र का पहला भाग खत्म होगा. वहीं दूसरा चरण 10 मार्च से होगा. इस दौरान राष्ट्रपति ने देश को 2047 तक विकसित भारत के रोड मैप को सामने रखा. आइए जानते हैं,  देश विकास में उन्होंने किन मुद्दों को उठाया. 

Advertisment

1. नॉर्थ-ईस्ट के विकास पर जोर

राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर देश आगे  बढ़ रहा है. भारत दाल और मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक बन चुका है. उनकी सरकार नॉर्थ-ईस्ट के विकास पर जोर दे रही है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही यहां पर विकास तेजी से देखा जा रहा है.  

2. खेलों में बेटियां नाम रोशन कर रहीं 

भारतीय टीमें ओलंपिक या फिर पैरालंपिक, हर जगह पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं.  हमारी बेटियां भी ओलंपिक में भारत का नाम रोशन कर रही हैं. हर क्षेत्र में युवा आगे बढ़ रहे हैं.  

3 . केंद्र सरकार के कर्मियों को मिल रहा लाभ 

राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया है. इससे केंद्र सरकार के कर्मियों को काफी लाभ मिलने वाला है. भारत जल्द विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है.  

4. 1700 नए विमानों का दिया ऑर्डर

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में एयरपोर्ट की संख्या में काफी तेजी से बढ़ी है. 1700 से ज्यादा नए विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. दिल्ली में तेजी से मेट्रो का विकास जारी है.  आज भारत का मेट्रो नेटवर्क विश्व में तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क हो चुका है. हर भारतीय इस पर गर्व करने वाला है.  

5. यूपीआई टेक्नोलॉजी की सफलता से पूरी दुनिया प्रभावित

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद में कहा कि भारत की यूपीआई टेक्नोलॉजी की सफलता से पूरी  दुनिया प्रभावित है. भारत में आज 50 प्रतिशत से ज्यादा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन  हो रहे हैं. डिजिटल तकनीक को उनकी सरकार ने सामाजिक न्याय और समानता के टूल के रूप में उपयोग किया. साइबर सुरक्षा में दक्षता हासिल करने को लेकर उनकी सरकार में लगातार काम कर रही है. साइबर अपराध, डीपफेक जैसी धोखाधड़ी देश के लिए  गंभीर खतरा है.  

6. छात्रों के लिए आधुनिक पाठ्यक्रम तैयार कर रही सरकार

राष्ट्रपति ने कहा कि छात्रों के लिए उनकी सरकार आधुनिक पाठ्यक्रम को तैयार करने में लगी है. मातृभाषा में शिक्षा का लाभ मिल रहा है. 10 हजार से ज्यादा स्कूलों में अटल लैब को खोला गया है. ईज ऑफ डूइंग रिसर्च को लेकर काम जारी है. 

7.मेक इन इंडिया योजना से कई मौके मिल रहे

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि हमारे युवा स्टार्टअप से लेकर स्पेस तक भारत नाम रोशन कर रहे हैं. युवाओं को बीते दस वर्षों में स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप योजना और मेक इन इंडिया योजना से कई मौके मिल रहे हैं. युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत अनुभव दिया गया है. लाखों स्टार्टअप देश में आज चल रहे हैं.  

8. घरों पर सब्सिडी दी गई

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में मेरी सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है. यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत सरकार की ओर से कर्मचारियों को 50 प्रतिशत पेंशन देने का निर्णय लिया है. मध्यम वर्गीय का घर का सपना पूरा हो करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने रेरा कानून तय किया है. लोगों को घरों पर सब्सिडी दी गई है.

9. युवाओं को नए अवसर तैयार करने का खास ध्यान दिया 

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके रोजगार के लिए नए अवसर तैयार करने का खास ध्यान दिया है. सरकार ने शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप करने को लेकर युवाओं को अवसर दे रही है. पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए. 

10. दस करोड़ गैस कनेक्शन

राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब को गरीमामय जीवन मिलने से सशक्तिकरण का जो भाव पैदा होता है, वह गरीबी से लड़ने के लिए उसकी मदद करता है. उन्होंने कहा कि पीएम उज्जवला योजना की मदद से 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं. देश में मध्यम वर्ग का नया वर्ग किया जा रहा है, देश की तरक्की को इससे गति मिल रही है. 

droupadi-murmu parliament budget 2025 Union Budget 2025
      
Advertisment