खुशखबरीः पीएम किसान निधि के अलावा मिलेंगे 3,000 रुपए एक्स्ट्रा, इस राज्य में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू

प्रधानमंत्री किसान योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों को केंद्र सरकार सालाना 6,000 रुपए उपलब्ध कराती है. यह पैसा केंद्र किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है.

प्रधानमंत्री किसान योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों को केंद्र सरकार सालाना 6,000 रुपए उपलब्ध कराती है. यह पैसा केंद्र किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली सचिवालय में एक अहम बैठक की. यह बैठक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा आने वाली बड़ी समीक्षा बैठक की तैयारियों के लिए बुलाई गई थी. इसमें साल 2025-26 के बजट में जो घोषणाएं की गई थी. उनकी अब तक की प्रगति पर चर्चा हुई. साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं पर दिल्ली में क्या काम हुआ.  बैठक में कई अहम योजनाओं पर चर्चा हुई जो दिल्ली के लोगों की जिंदगी से जुड़ी हैं. आइए आपको आसान भाषा में बताते हैं क्या-क्या फैसले लिए गए. बैठक में सबसे पहले रोजगार पर बात हुई. दिल्ली सरकार अब बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा रोजगार मेला लगाने जा रही है. इसमें कई कंपनियां आएंगी और युवाओं को नौकरी के मौके दिए जाएंगे.

Advertisment

किसानों की बढ़ेगी आमदनी

साथ ही कला, संस्कृति और भाषा विभाग एक टैलेंट हंट योजना शुरू करेगा, जिसमें दिल्ली के बच्चों और युवाओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाया जाएगा. इसका मकसद है कि उन्हें मंच दिया जाए कि वह अपना हुनर देख सके. विकास विभाग अब एक गांव में आधुनिक और साफ सुथरी मॉडल गौशाला बनाएगा. इसमें गायों के लिए बेहतर सुविधा होगी. यह शहरी इलाके में पशु कल्याण का एक उदाहरण बनेगी. बैठक में एक बड़ा फैसला किसानों के लिए लिया गया. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा दिल्ली सरकार अब किसानों को अतिरिक्त ₹3000 देने की योजना पर काम कर रही है. इससे किसानों को ज्यादा आर्थिक मदद मिलेगी. श्रम विभाग ने संगठित मजदूरों के लिए एक श्रमिक कल्याण बोर्ड बनाने का प्रस्ताव रखा है. इसमें मजदूरों को बीमा, सामाजिक सुरक्षा और अन्य सुविधाएं आसानी से मिलेगी.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का प्रचार और बोटिंग. पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए फेलोशिप, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, नया टूरिज्म सर्किट, वॉर मेमोरियल, कर्तव्य पथ, पीएम, म्यूजियम, शीतकालीन महोत्सव जिसमें संगीत, फूड फेस्टिवल आदि होंगे. नए गेस्ट हाउस का निर्माण यह सब शामिल हैं. विधि और अन्य विभाग ने बताया कि द्वारका सेक्टर 19 में न्यायिक अधिकारियों के लिए नयासीय परिसर बनेगा. इसके अलावा जिला अदालत का पुण्य निर्माण भी किया जाएगा, जिससे कोर्ट से जुड़े लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. 

PM Kisan Yojana pm kisan yojana beneficiary list PM Kisan Yojana Application PM Kisan Yojana Benefits pm kisan yojana agli kisht pm kisan yojana alert
      
Advertisment