/newsnation/media/media_files/2026/01/21/plane-2026-01-21-13-52-40.jpg)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को हड़कंप मच गया. यहां पर एक भारतीय वायुसेना का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान शहर के बीचों एक बने एक तलाब में जा गिरा. हादसा केपी कॉलेज के पीछे एक तलाब में हुआ. यहां पर अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इस दौरान आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जब तेज आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
#WATCH | A trainee aircraft of the Indian Air Force crashes into a pond in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) January 21, 2026
Details awaited. pic.twitter.com/jq5KyFW8Gc
कुछ ही देर में संतुलन बिगड़ने लगा
यहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि विमान उड़ान भरते सामान्य हालात में था. मगर कुछ ही देर में संतुलन बिगड़ने लगा. इसके बाद ये तेजी से नीचे आकर तलाब में गिर गया. हादसे के कारण आई तेज आवाज सुनकर सैकड़ों स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया.
कुछ लोग यहां पर दलदल में फंस गए
चश्मदीद पदम सिंह के अनुसार,"हम लोग स्कूल के कैंपस में मौजूद थे. इसके बाद तभी एक तेज आवाज सुनी गई. इसके बाद आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग यहां पर दलदल में फंस गए. कुछ लोग तालाब में कूदे गए. विमान से 3 लोगों को बाहर निकाला गया." अब मौके पर रेस्क्यू टीम विमान को तालाब से निकालने की कोशिश कर रही है.
हादसे को लेकर सेना का बयान
सेना की ओर से विमान को लेकर कहा गया कि यह एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट था. इंजन फेल होने के कारण विमान तालाब में एयरक्राफ्ट गिरा गया. यह हवा में काफी देर तक घूमता रहा. इसके बाद यह तालाब में काफी देर तक घूमता रहा. इसके बाद यह तालाब में गिर पड़ा. सेना के मुताबिक दोनों सुरक्षित हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us