Prajwal Revanna Net Worth : कर्नाटक की राजनीति में एक समय युवा चेहरा कहे जाने वाले प्रज्वल रेवन्ना आज देश भर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. लेकिन वजह बिल्कुल ही शर्मनाक है. घरेलू सहायिका से बलात्कार के मामले में कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है. यह वही प्रज्वल हैं जो कभी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोडा के पोते और एक बड़े राजनीतिक घराने के वारिस के रूप में देखे जाते थे. लेकिन आज उनका राजनीतिक करियर खत्म हो चुका है और छवि पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
प्रज्वल की कुल संपत्ति
एक वक्त था जब प्रज्वल ना सिर्फ पावरफुल बल्कि बेहद अमीर भी थे. उनकी कुल संपत्ति कितनी है? कहां-कहां फैली है? चलिए एक नजर डालते हैं. 2023 में जब उन्होंने अपना आखिरी चुनावी हलफनामा दाखिल किया था तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति लगभग 30 से 35 करोड़ बताई थी. सबसे पहले बात करते हैं उनकी कृषि जमीन की जो कि इस कुल संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा थी. अकेले कृषि भूमि की ही कीमत ₹10 करोड़ से अधिक आंकी गई थी. यह जमीनें मुख्यत: हासन जिले और आसपास के इलाकों में स्थित थी. जिन पर फल, फूल और जैविक खेती का दावा किया गया था. इसके अलावा उनके पास 8 से ₹10 करोड़ की संपत्ति भी थी, जिनमें बेंगलुरु और हासन में आलीशान घर शामिल थे.
करोड़ों की गाड़ियां और बंगलें
इनमें से एक फार्म हाउस तो वो है जहां इस केस से जुड़े कई आपत्तिजनक वीडियो और फॉरेंसिक सबूत मिले हैं. जिसने उनके खिलाफ जांच को और मजबूती दी. अब बात करें उनके वाहनों की तो हलफनामे के अनुसार उनके पास ₹1.5 करोड़ की लग्जरी एसयूवी और हाई एंड कारें थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन गाड़ियों का इस्तेमाल वह पब्लिक अपीरियंस और चुनावी प्रचार में अक्सर करते थे. बैंक खातों की बात करें तो उनके पास ₹2 करोड़ से अधिक के बैंक डिपॉजिट थे. जिनमें सेविंग अकाउंट, एफडी और नकद जमा शामिल है. इसके अलावा शेयर मार्केट और फाइनेंसियल इंस्टट्यूट्स में 4 से ₹6 करोड़ का निवेश भी बताया गया था. जिससे यह साफ होता है कि प्रज्वल रेवन्ना ना केवल जमीन और प्रॉपर्टी बल्कि वित्तीय निवेशों से भी बड़ा अमीर नेता था.