PPF Calculator : अब PPF बनाएगा आपको करोड़पति, बस इस्तेमाल करना होगा 15+5+5 का फॉर्मूला

PPF Calculator : पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम ( PPF Calculator ) आपको करोड़पति बना सकती है, बस आपको एक खास फॉर्मूले पर काम करना होगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PPF Calculator

PPF Calculator Photograph: (PPF Calculator)

PPF Calculator : दुनिया में ऐसा कौन है, जो अमीर न बनना चाहता हो. हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा रुपया हो. गाड़ी-बंगला हो, नौकर-चाकर हो और बैंक-बैलेंस समेत वो सब सुविधाएं हो, जो एक लग्जरी जीवन में शामिल होती हैं. अमीर बनने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके भी अपनाते हैं. कोई सेविंग करता है तो कोई स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग म्यूचअल फंड और एसआईपी में निवेश करते हैं. लेकिन आज हम जिस निवेश की बात करें वो पूरी तरह से सुरक्षित तो है ही रिटर्न भी अच्छा देता है, जिसको अपनाकर आप अपना जीवन संवार सकते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- EPF Account Merging Process: एक से ज्यादा हैं UAN तो इस तरह से करें मर्ज, नहीं तो उठाना होगा नुकसान!

PPF स्कीम में कितना मिलता है ब्याज

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ की. पीपीएप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना (Seving Scheme) है. यह स्कीम वित्तीय सुरक्षा और टैक्स बेनेफिट देती है. पीपीएफ में मैच्योरिटी पीरियड फिलहाल 15 साल है, जिसे भविष्य में 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसके साथ ही यह लॉंग टर्म में बड़ा कॉर्पस बनाने और कर मुक्त आय पाने का एक शानदार विकल्प भी है. पीपीएफ की खास बात यह है कि इसमें हर वित्तिय वर्ष में कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. फिलहाल पीपीएफ में 7.1 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिल रहा है. ब्याज की यह दर सेविंग को तेजी के साथ बढ़ाने में मददगार साबित होती है.

यह खबर भी पढ़ें-  Petrol Diesel Prices : देश में रातोंरात बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, तुरंत चेक करें रेट

PPF स्कीम की खास बात

क्योंकि यह निवेश और ब्याज दोनों कर मुक्त होते हैं, जो इस योजना को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है. इसमें अगर आप 15+5+5 वाले फॉर्मूले पर चलते हो और 25 साल तक हर वर्ष 1.5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपका बड़ा फायदा मिलेगा. इस हिसाब से 25 साल में आपका करीब 37.5 लाख रुपए निवेश हो जाएगा. अब ब्याज दर की बात करें तो 7.1 प्रतिशत की दर से यह फंड 25 साल में एक करोड़ तक पहुंच जाएगा, जिसमें 68.58 लाख रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे 

PPF interest rates PPF Crorepati PPF investment PPF Calculator PPF Account Benefits
      
Advertisment