संजय रॉय, संदीप घोष समेत 7 लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, सामने आएगी कोलकाता कांड की सच्चाई

Kolkata Case Update: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप के बाद हत्या के मामले में आज मुख्य आरोपी संजय रॉय और छह अन्य लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है. सीबीआई कोलाता स्थित दफ्तर में सातों लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kolkata case Protest

Kolkata Case Update: कोलकाता की आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आज मुख्य आरोपी संजय रॉय समेत सात लोगों को पोलीग्राफ टेस्ट हो रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एक टीम कोलकाता स्थित ऑफिस में मुख्य आरोपी संजय रॉय के अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टर का पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है जो वारदात की रात पीड़िता के साथ थे. इसके साथ ही सीबाईआई एक वालंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है.

Advertisment

जानें क्यों किया जा रहा पॉलीग्राफ टेस्ट

दरअसल, केंद्रीय एजेंसी पॉलीग्राफ टेस्ट के माध्यम से इन कर्मचारियों के बयानों को सत्यापित करना चाहती है, क्योंकि अन्य मेडिकल रिपोर्ट उन्हें स्पष्ट रूप से इस घटना से जोड़ने में विफल रही हैं.  ऐसे में सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन चारों ने किसी भी प्रकार से सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी या नहीं. या वे भी किसी प्रकार के षड्यंत्र में शामिल थे.

ये भी पढ़ें: भारत ने लॉन्च किया पहला रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI- 1, अब पाकिस्तान की आएगी शामत!

संजय रॉय के बारे में हुआ अहम खुलासा

इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय के बारे में मनोविश्लेषण से कई अहम खुलासे हुए हैं. सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी के मनोविश्लेषण से संकेत मिला है कि वह विकृत मानसिकता का व्यक्ति था और पॉर्न देखने का आदी था. वहीं केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डॉक्टरों का हवाला देते हुए अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कोलकाता पुलिस का स्वयंसेवी रहा आरोपी संजय रॉय जानवर जैसी प्रवृत्ति का इंसान है.

ये भी पढ़ें: त्रिपुरा में बाढ़ से हाहाकार, बचाव अभियान में लगी NDRF की 11 टीम, IAF के हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे खाने के पैकेट

शुक्रवार को विशेष अदालत में हुई थी आरोपी की पेशी

बता दें कि कल यानी शुक्रवार के सीबीआई ने पूछताछ के बाद आरोपी संजय रॉय को सियालदह की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिसारत में भेज दिया. कोर्ट में पूछताछ के दौरान संजय रॉय भावुक हो गया और रोने लगा.

ये भी पढ़ें: शरद पवार के बयान से महाराष्ट्र में हलचल तेज, कहा- 'CM पद की दौड़ में नहीं NCP'

जानें क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?

बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट तब करवाया जाता है जब कोई आरोपी तमाम कोशिश के बाद भी सच नहीं उगलता. उसके बाद पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराती है. इस टेस्ट को लाई डिटेक्टर मशीन से कराया जाता है. जिससे झूठ पकड़ने की कोशिश की जाती है. ये मशीन आरोपी के जवाब के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव के जरिए इस बात का पता लगा लेती है कि आरोपी सवाल का जवाब सही दे रहा है या नहीं. इस टेस्ट के दौरान आरोपी की शारीरिक गतिविधियों को अच्छे से रीड कर उनके रिएक्शन के हिसाब से इस बात का पता चल जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ.

West Bengal Kolkata doctor rape murder case kolkata doctor case kolkata doctor murder cbi kolkata
      
Advertisment