/newsnation/media/media_files/2025/11/12/delhi-air-pollution-2025-11-12-06-53-23.jpg)
गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)
दिल्ली वाले बीते कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. राजधानी में घर से बाहर निकलने पर लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है. प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की आंखों में जलन हो रही है. वहीं गले में खराश जैसी परेशानी सामने आ रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है. aqi.in के तहत दिल्ली का AQI 438 है. ये बेहद खतरनाक है.
शहरों में प्रदूषण का स्तर गंभीर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 8 बजे से दिल्ली का AQI 362 दर्ज किया गया. ये ‘बेहद खराब’ श्रेणी में मानी जाता है. वहीं सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिल्ली की हवा में काफी सुधार देखने को मिला है. इस बीच इथियोपिया में ज्वालामुखी में धमाके से उठी राख के बादल ने भी प्रदूषण को बढ़ा दिया है. इससे AQI पर असर देखने को मिल रहा है. राजधानी और इसके आसपास के शहरों में प्रदूषण का स्तर गंभीर हालात में बना हुआ है.
37 इलाकों में दमघोटू हवा
सुबह 8 बजे लिस्टेड दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 37 पर AQI 300 पार निकला. ये बहुत खराब’ श्रेणी रखा गया है. दिल्ली के रोहिणी स्टेशन पर सबसे अधिक AQI 416 दर्ज किया गया. इस दौरान आनंद विहार का AQI 400 के पार है. वहीं सबसे कम मंदिर मांर्ग पर रहा. ये 289 AQI है. वहीं अलीपुर का AQI- 360, अशोक विहार का 385, आया नगर का 345, बवाना का 389, बुराड़ी क्रॉसिंग का 381, चांदनी चौक का 356, मथुरा रोड का 366, कर्णी सिंह का 375, डीटीयू का 396, द्वारका-सेक्टर 8 का 378, आईटीओ का 378, जहांगीरपुरी का 399, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 360, लोधी रोड का 322 है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us