महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने पर सियासत तेज, करीब आ रहे उद्धव और राज ठाकरे, 10 बड़े अपडेट

देश और दुनिया के बड़े अपडेट सामने आए हैं. 27 जून की बड़ी खबरों में बिहार, महाराष्ट्र के साथ ईरान ओर इजराइल से जुड़े मामले इस प्रकार हैं.  

देश और दुनिया के बड़े अपडेट सामने आए हैं. 27 जून की बड़ी खबरों में बिहार, महाराष्ट्र के साथ ईरान ओर इजराइल से जुड़े मामले इस प्रकार हैं.  

author-image
Mohit Saxena
New Update

दिन भर की देश और दुनिया की तमाम खबरें को लेकर न्यूजनेशन लगातार आपको अपडेट देता रहता है. आज यानि 27 जून को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आ गए हैं. वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों की समीक्षा करने को लेकर बड़ा सवाल उठाया है.  

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे आए एक साथ

Advertisment

महाराष्ट्र में हिंदी विरोध को लेकर सियासत गरमा चुकी है. इस मामले में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आए हैं. 5 जुलाई को दोनों एक साथ सरकार के खिलाफ महामोर्चा  निकालने वाले हैं. इसके साथ कांग्रेस और एनसीपी को भी न्योता दिया है. महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ 18 साल बाद सामने आने वाले हैं.

समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द इमरजेंसी के दौरान शामिल किए गए

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों की समीक्षा करने को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. आरएसएस में नंबर-2 कद के माने जाने वाले दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द इमरजेंसी के दौरान शामिल किए गए थे. ये कभी भी उस संविधान का भाग नहीं थे. इसे बीआर आंबेडकर द्वारा तैयार किया था. इसके बाद विवाद बढ़ गया. 

ब्रिक्स सम्मेलन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई के बीच पांच देशों के दौरे पर होंगे. उनके कार्यकाल के लिए यह सबसे लंबे विदेश दौरे में   से एक होगा. पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाने वाले हैं. वह 6 और 7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा होंगे. ब्रिक्स ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करता है. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे की शुरुआत पश्चिमी अफ्रीका से करने वाले हैं. इस दौरान 02-03 जुलाई, 2025 को वे घाना जाने वाले हैं. 

maharashtra Israel iran
Advertisment