/newsnation/media/media_files/0cB2ZElvXs54DwSKzDzk.jpg)
Smriti Irani attack on Rahul Gandhi
Political Viral News: उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ कड़ा मुकाबला करने वाली बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति इरानी ने हाल ही में राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट पर टिप्पणी की है, जो एक बार फिर से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. स्मृति इरानी ने एक पॉडकास्ट में राहुल गांधी की नई राजनीतिक शैली पर खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने उनकी सफेद टी-शर्ट का विशेष रूप से जिक्र किया.
राहुल गांधी की राजनीति में आया बदलाव
आपको बता दें कि स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति में एक स्पष्ट बदलाव देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी अब संसद में सफेद टी-शर्ट पहनकर आते हैं, जो उनके राजनीतिक संदेश का हिस्सा है. वे जानते हैं कि इस सफेद टी-शर्ट से वे युवा पीढ़ी को क्या संदेश दे रहे हैं.'' इरानी ने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी का यह कदम चाहे जैसा भी लगे, अब वह एक अलग प्रकार की राजनीति कर रहे हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन का समर्थन करते नजर आए शिवराज सिंह चौहान, JMM को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया
2019 में जीत, 2024 में हार
वहीं स्मृति इरानी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई नई नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. लेकिन, 2024 के चुनाव में इरानी को गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा से करारी हार का सामना करना पड़ा. यह हार बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका थी, जबकि राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट वाली राजनीति का असर भी चर्चा में रहा.
राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट का संदेश
साथ ही आपको बता दें कि राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट तब से चर्चा में आई जब उन्होंने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान इसे अपनी खास ड्रेस के रूप में अपनाया. यह सफेद टी-शर्ट उनके साधारण और पारदर्शी राजनीति के प्रतीक के रूप में देखी गई. जब उनसे पूछा गया कि वह हमेशा इसे क्यों पहनते हैं, तो उन्होंने कहा, ''यह टी-शर्ट पारदर्शिता और सादगी का संदेश देती है. मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता और इसे साधारण रखना चाहता हूं.''
इसके अलावा आपको बता दें कि राहुल गांधी का यह अंदाज, जहां वह सफेद टी-शर्ट के माध्यम से अपनी राजनीतिक पहचान बना रहे हैं, उनके समर्थकों और आलोचकों दोनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी यह सादगी भरी राजनीति का संदेश आम जनता तक कैसे पहुंचता है, यह आने वाले समय में देखने लायक होगा.