महाराष्ट्र-झारखंड में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, इन दिग्गज नेताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी

कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भट्टी विक्रमार्का, उत्तम कुमार और सीतक्का को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया, चुनावी रणनीति और प्रबंधन में इनकी अहम भूमिका होगी.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Maharashtra Jharkhand

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी सरगर्मी

Political News: कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का मल्लू सहित तीन मंत्रियों को इन राज्यों के चुनावों के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया.

Advertisment

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी सरगर्मी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे, जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान संपन्न होगा. चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारतीय पेशेवरों की संख्या सबसे ज्यादा, UK में भी होती है वाहवाही; पढ़ें इस रिपोर्ट में और क्या है खास

झारखंड चुनाव में भट्टी विक्रमार्का की अहम भूमिका

वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का मल्लू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. भट्टी के साथ बिहार के सांसद तारिक अनवर और पश्चिम बंगाल के लोकसभा में पूर्व विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी को भी चुनावी पर्यवेक्षकों के तौर पर नियुक्त किया गया है. इन तीनों नेताओं पर झारखंड में कांग्रेस की चुनावी रणनीति और प्रबंधन की देखरेख की जिम्मेदारी होगी. झारखंड में कांग्रेस की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए इन वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

महाराष्ट्र चुनाव में उत्तम कुमार और सीतक्का की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सिंचाई और नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी और पंचायत, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डी. अनसूया (सीतक्का) को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उत्तम कुमार रेड्डी को मराठवाड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां वे राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ मिलकर पार्टी की रणनीति पर काम करेंगे. वहीं, सीतक्का को उत्तर महाराष्ट्र क्षेत्र की देखरेख सौंपी गई है, जहां वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन के साथ काम करेंगी.

तेलंगाना से चुनावी मैदान में ये दो कांग्रेस नेता

साथ ही बता दें कि महाराष्ट्र के लिए कुल 11 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से उत्तम कुमार रेड्डी और सीतक्का तेलंगाना से हैं. तेलंगाना के इन दो नेताओं को महाराष्ट्र की चुनावी जिम्मेदारी सौंपना कांग्रेस की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी अपनी चुनावी रणनीति में अनुभवी और प्रभावशाली नेताओं को शामिल करके महाराष्ट्र में मजबूत प्रदर्शन की योजना बना रही है.

कांग्रेस की चुनावी तैयारी

इसके अलावा आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने सीनियर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर यह संकेत दिया है कि पार्टी झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. झारखंड में जहां भट्टी विक्रमार्का जैसे अनुभवी नेता को मैदान में उतारा गया है, वहीं महाराष्ट्र में उत्तम कुमार और सीतक्का जैसे नेता मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने का काम करेंगे. 

Latest Political News Jharkhand political news in hindi maharashtra political news Jharkhand political news INDIA Breaking news congress election 2024 Political News hindi news election Hindi Political News
      
Advertisment