'एक दिन हमारा होकर रहेगा PoK, पाकिस्तान को चुकानी होगी आतंकवाद की कीमत',CII के शिखर सम्मेलन में बोले राजनाथ सिंह

CII Summit-2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीआईआई के शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि, पीओके हमारा हिस्सा है और ये एक दिन हमारा होकर रहेगा.

CII Summit-2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीआईआई के शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि, पीओके हमारा हिस्सा है और ये एक दिन हमारा होकर रहेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajnath Singh CII

पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की दो टूक Photograph: (ANI)

CII Summit-2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में शिरकत की. इस दौरान राजथान सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि, पीओके एक दिन हमारा होकर रहेगा और पाकिस्तान को आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर एक दिन हमारा होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही बात होगी. 

Advertisment

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, पीओके के लोग हमारे अपने ही है, पीओके एक दिन खुद कहेगा कि हम भारत का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और पाकिस्तान की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है हर जगह जंग चल रही है, जिसकी वजह भरोसे की कमी है.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का किया जिक्र

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर में पूरे देश के लोगों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता को देखा, समझा और महसूस उसे किया है. आज यह साबित हो चुका है कि मेक इन इंडिया भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए महत्वपूर्ण है." राजनाथ सिंह ने कहा कि, मेक इन इंडिया भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अनिवार्य घटक है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती, तो भारत की सेनाएं पाकिस्तान के निचले हिस्से से लेकर पीओके तक आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पातीं.'

'पाकिस्तान को हो चुका है आतंकवाद की कीमत चुकाने का अनुमान'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, "आतंकवाद का कारोबार चलाना लागत प्रभावी नहीं है. उसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है इसका अंदाजा आज पाकिस्तान को हो चुका है. हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति और प्रतिक्रिया दोनों को नया स्वरूप दिया है. हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों और बातचीत के दायरे को नए सिरे से निर्धारित किया है."

रक्षा मंत्री ने कहा कि अब जब भी बातचीत होगी, तो वह सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी और किसी दूसरे मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बात नहीं होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं. हम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमें यह पूरा विश्वास है कि हमारे जो भाई आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हो गए हैं, वे भी किसी न किसी दिन भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे.'

ये भी पढ़ें: South Korea: दक्षिण कोरिया में नौसेना का गश्ती विमान क्रैश, चार लोगों के मारे जाने की खबर

ये भी पढ़ें: Covid-19 Update: कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 से ज्यादा, अब तक 14 लोगों की मौतेें

pakistan rajnath-singh Terrorism Defence Minister PoK
      
Advertisment