/newsnation/media/media_files/2025/05/29/9QFm8ZW17Ihi11XN7NK8.jpg)
पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की दो टूक Photograph: (ANI)
CII Summit-2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में शिरकत की. इस दौरान राजथान सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि, पीओके एक दिन हमारा होकर रहेगा और पाकिस्तान को आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर एक दिन हमारा होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही बात होगी.
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, पीओके के लोग हमारे अपने ही है, पीओके एक दिन खुद कहेगा कि हम भारत का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और पाकिस्तान की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है हर जगह जंग चल रही है, जिसकी वजह भरोसे की कमी है.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, "In Operation Sindoor, the people of the whole country have seen, understood and felt the success of the Make in India campaign. Today, it has been proved that Make in India is important for both the security and prosperity of… pic.twitter.com/seFSxrINef
— ANI (@ANI) May 29, 2025
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का किया जिक्र
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर में पूरे देश के लोगों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता को देखा, समझा और महसूस उसे किया है. आज यह साबित हो चुका है कि मेक इन इंडिया भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए महत्वपूर्ण है." राजनाथ सिंह ने कहा कि, मेक इन इंडिया भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अनिवार्य घटक है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती, तो भारत की सेनाएं पाकिस्तान के निचले हिस्से से लेकर पीओके तक आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पातीं.'
'पाकिस्तान को हो चुका है आतंकवाद की कीमत चुकाने का अनुमान'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, "आतंकवाद का कारोबार चलाना लागत प्रभावी नहीं है. उसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है इसका अंदाजा आज पाकिस्तान को हो चुका है. हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति और प्रतिक्रिया दोनों को नया स्वरूप दिया है. हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों और बातचीत के दायरे को नए सिरे से निर्धारित किया है."
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, "Running the business of terrorism is not cost-effective. Today, Pakistan has realised that it has to pay a heavy price for it. We have redesigned and redefined both India's strategy and response against terrorism. We have… pic.twitter.com/TanwHtm954
— ANI (@ANI) May 29, 2025
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब जब भी बातचीत होगी, तो वह सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी और किसी दूसरे मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बात नहीं होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं. हम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमें यह पूरा विश्वास है कि हमारे जो भाई आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हो गए हैं, वे भी किसी न किसी दिन भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे.'
ये भी पढ़ें: South Korea: दक्षिण कोरिया में नौसेना का गश्ती विमान क्रैश, चार लोगों के मारे जाने की खबर
ये भी पढ़ें: Covid-19 Update: कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 से ज्यादा, अब तक 14 लोगों की मौतेें