Mehul Choksi Arrest: मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद आया PNB घोटाले के व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद का बयान, भारत प्रत्यर्पण को लेकर जताई ये आशंका

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को आखिरकार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. चोकसी की गिरफ्तारी के बाद पंजाब नेशन बैंक घोटाले के व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद का रिएक्शन सामने आया है.

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को आखिरकार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. चोकसी की गिरफ्तारी के बाद पंजाब नेशन बैंक घोटाले के व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद का रिएक्शन सामने आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mehul Choksi Arrest News

Mehul Choksi Arrest: पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर भागा मेहुल चोकसी आखिरकार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले चोकसी ने स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी कर ली थी. हालांकि भारतीय एजेंसियों के दबाव और कोशिश के चलते बेल्जियम की एजेंसियों ने मेहुल चोकसी को अरेस्ट कर लिया. मेहुल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद का बयान भी सामने आया है. उन्होंने मेहुल के भारत प्रत्यर्पण को लेकर आशंका जताई है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा. 

चोकसी की गिरफ्तारी पर क्या बोले हरिप्रसाद एसवी

Advertisment

भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद एसवी ने कहा, "...जब हम किसी अन्य देश के साथ काम कर रहे होते हैं तो हमें जिस प्रक्रिया का पालन करना होता है, वह उस देश पर निर्भर करता है जिसके साथ हम काम कर रहे हैं. वहां क्या कानून और कानूनी प्रणालियां लागू होने जा रही हैं. इस पूरी प्रक्रिया में काफी वक्त लगता है. मुझे उम्मीद है कि भारतीय एजेंसियां चोकसी को वापस ला पाएंगी.

हालांकि हरिप्रसाद ने एक आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि चोकसी को लाना उतना आसान नहीं है. क्योंकि उसके पास बहुत पैसा है और जिस तरह विजय माल्या पैसे के दम पर अब तक ब्रिटेन में बसा हुआ है उसी तरह मेहुल चोकसी भी धन के बल पर इस प्रक्रिया का फायदा उठा सकता है. 

हरि प्रसाद ने कहा कि  चोकसी को भारत लाना केवल एक उम्मीद है क्योंकि वह इसे आसानी से नहीं लेने वाला है. उसके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन वकीलों का बेड़ा है. सबसे पहले, उसके पास बहुत पैसा है. 2016 में ही उसने कम से कम दो बिलियन डॉलर जमा किए हैं. मुझे नहीं पता कि उसने अपना धन और कितना बढ़ाया होगा. भारत के लिए उसे वापस लाना उतना आसान नहीं होगा, भले ही वह एंटीगुआ में पकड़ा गया था, लेकिन वह वहां से भागने में कामयाब रहा क्योंकि उसके पास वकीलों का एक बेड़ा और बहुत सारा धन है. 

यह भी पढ़ें - Mehul Choksi Arrest: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत के चलते हुआ एक्शन

बेल्जियम में कैसे हुआ गिरफ्तार

दरअसल बेल्जियम की एजेंसियों के मेहुल को पकड़ने यानी गिरफ्तार करने के पीछे बड़ी वजह थी कि मेहुल चोकसी ने बेल्जियम से भारत और एंटीगुआ की नागरिकता की बात छिपाई थी. जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो चोकसी तुरंत स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी करने लगा. बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में अपने कैंसर का इलाज करवाने गया था. यहां पर पहले से ही उसकी पत्नी रह रही थी.

INDIA India News in Hindi Mehul Choksi mehul choksi case Mehul Choksi back to India Mehul Choksi Arrest Mehul Choksi Arrest NEWS
Advertisment