केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के अनुरोध पर बेल्जियम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मेहुल चौसी को गिरफ्तार कर लिया है. मेहुल चौक्सी की गिरफ्तारी बेल्जियम से हुई है. वह पिछले कुछ समय से लगातार अपने हेल्थ का चेकअप कराने के लिए वहां पहुंचा था और इस मामले की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को लगी है. उसके बाद सीबीआई और ईडी के साझा अनुरोध पर मेहुल चौसी को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई पिछले काफी समय से मेहुल चौकसी के खिलाफ तफ्तीश कर रही थी. सीबीआई को इस मामले में यह भी जानकारी मिली थी कि मेहुल चौकसी लगातार बेल्जियम जा रहा है. हालांकि वो एंटीगुआ में पिछले काफी समय से छुप के रह रहा था.
क्या है पूरा मामला
मेहुल चौक्सी की अगर बात करें तो भारत में PNB बैंक सहित कई बैंकों के साथ में तकरीबन 13500 करोड़ का उसने फर्जीवाड़ा किया था. विदेश मंत्रालय के द्वारा उन तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मेहुल चौकसी को भारत में लाने का प्रयास किया जाएगा, जिस तरह से PNB बैंक की अगर बात करें तो PNB बैंक सहित कई अन्य बैंकों के साथ में जिस तरह से तकरीबन 13500 करोड़ का जो एक लोन घोटाला था. इस मामले में जांच एनसी सीबीआई के द्वारा सबसे पहले केस रजिस्टर्ड किया गया. उसके बाद उस केस को जांच एनसी ईडीए ने टेकओवर किया और मनी लॉन्डिंग एक्ट के तहत कारवाई की.