New PM Office: अब चेंज हो जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय का एड्रेस, जानें पीएमओ का नया पता

New PM Office: प्रधानमंत्री कार्यालय का एड्रेस अब चेंज होने वाला है. अभी पीएमओ साऊथ ब्लॉक से एग्जिक्यूटिव एन्कलेए में शिफ्ट हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

New PM Office: प्रधानमंत्री कार्यालय का एड्रेस अब चेंज होने वाला है. अभी पीएमओ साऊथ ब्लॉक से एग्जिक्यूटिव एन्कलेए में शिफ्ट हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File 1

New PM Office

New PM Office: प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ अब बदलने वाला है. वर्तमान में पीएमओ साऊथ ब्लॉक में स्थित है लेकिन अगले महीने पीएमओ एग्जिक्यूटिव एन्कलेव में शिफ्ट हो जाएगा. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए इस नए एन्क्लेव में पीएम ऑफिस के साथ-साथ कैबिनेट सचिवालय और नेशनल सिक्योरिटी सुरक्षा परिषद सचिवालय और एडवांस कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी होगी.

New PM Office: पीएम हाउस से करीब होगा नया पीएम ऑफिस

Advertisment

बता दें, प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री के आवास से अधिक नजदीक है. साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में आधुनिक सुविधाओं की कमी हैं. जगह की भी कमी है. 

New PM Office: दफ्तर का किया जा सकता है नामकरण

मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि नए पीएमओ का नामकरण भी किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल से पहले कहा था कि पीएमओ जनता का होना चाहिए. ये मोदी का पीएमओ नहीं है.  

New PM Office: प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का किया उद्घाटन

हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया था, जिसमें गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के नए कार्यालय है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी अब भी ब्रिटिश कालीन इमारतों से काम कर रही हैं. यहां रोशनी और वैंटिलेशन की कमी है. 

New PM Office: पिछले आठ दशकों से यहीं काम हो रहा था

बता दें, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में पिछले आठ दशकों से भारत सरकार के कामकाज का केंद्र रहा है. दोनों ब्लॉक्स को अब 'युगे युगीन भारत संग्रहालय' नाम के एक सार्वजनिक संग्रहालय में बदल दिया जाएगा.

PM modi pmo
Advertisment