/newsnation/media/media_files/2025/04/10/lBNAywcb0r7gcBm97PVE.jpg)
PMO Name Change
केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय और राजभवनों का नाम बदल दिया है. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि पीएमओ का नाम अब सेवातीर्थ होगा. वहीं, सभी राज्यों में मौजूद राजभवन का नाम अब लोकभवन होगा. इससे पहले, मोदी सरकार ने केंद्रीय सचिवालय का नाम भी बदला था. केंद्रीय सचिवालय अब कर्तव्य भवन के नाम से जाना जाता है.
इस वजह से बदला नाम
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि सत्ता से सेवा की ओर जा रहे हैं. ये बदलाव प्रशासनिक नहीं है बल्कि सांस्कृतिक है. सार्वजनिक संस्थानों में बड़ा बदलाव हो रहा है.
#BreakingNews | The Central Government announced the renaming of Raj Bhavans across the country as Lok Bhavans.
— DD News (@DDNewslive) December 2, 2025
It further approved the renaming of the Prime Minister’s Office (PMO), which will henceforth be known as Seva Teerth.
In addition, the Central Secretariat has been… pic.twitter.com/cxJEvBjXV5
क्यों बदला गया राज भवन का नाम?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन में हुई चर्चा का हवाला देते हुए बताया कि राजभवन औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है. इस वजह से राज्यपालों और उप राज्यपालों के कार्यालयों को अब लोकभवन और लोकनिवास के नाम से जाना जाएगा.
ये नाम भी बदल चुके हैं पीएम मोदी
केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक आवास अब लोक कल्याण मार्ग कहलाता है. 2016 तक इसे 7 रेस कोर्स रोड कहा जाता था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us