/newsnation/media/media_files/2025/08/15/pm-viksit-bharat-yojana-2025-08-15-16-26-49.jpg)
PM Viksit Bharat Yojana Photograph: (News Nation)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देना और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाना है. पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो पहली बार किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी हासिल करते हैं.
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत सरकारी की तरफ से ऐसे युवाओं को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. जिसकी वजह से वो इस पैसे का इस्तेमाल करियर के शुरुआती दौर में आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा इस योजना में कई नौकरियां देने वाली कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. अगर कोई कंपनी नए युवाओं को नौकरी पर रखेगी तो उसे भी सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. इससे कंपनियों को नए कर्मचारियों को भर्ती करने में उत्साह मिलेगा और रोजगार के मौके बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए ₹1 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. यानी सरकार इस योजना पर इतनी बड़ी राशि खर्च करेगी. उम्मीद है कि इससे करीब 3 करोड़ युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा.
पीएम मोदी ने लाल किले से दिया संदेश
इसका मतलब है कि आने वाले समय में लाखों युवा ना केवल नौकरी पाएंगे बल्कि उन्हें शुरुआत में सरकार से आर्थिक मदद भी मिलेगी. आज 15 अगस्त के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए ₹1 लाख करोड़ की योजना हम चालू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज ही 15 अगस्त को लागू हो रही है. ये आपके लिए बहुत खुशखबरी है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को बेटे बेटी को ₹15,000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी नौजवानों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मेरे प्यारे देशवासियों, आज भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा. बढ़ती इकॉनमी की लाभार्थी हमारी नारी है. लेकिन बढ़ती इकॉनमी को गति देने में भी हमारी नारी का बहुत बड़ा योगदान भी हमारी मातृशक्ति का योगदान है.