/newsnation/media/media_files/2025/05/29/QWwT2v5JkfBKaALCmqFr.jpg)
PM Modi Viksit Krishi Sankalp Abhiyan Photograph: (Social Media)
विकसित कृषि संकल्प अभियान' के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब बाजार बदल रहा है और ग्राहक की प्राथमिकता भी बदल गई है ऐसे में हमारा प्रयास है कि किसानों और राज्य के सरकारों के साथ मिलकर कृषि व्यवस्थाओं में बदलाव लाए, भारत की कृषि और आधुनिक कैसे हो इस पर किसानों के साथ बैठकर विचार विमर्श हो इसलिए इस अभियान के तहत हमारी वैज्ञानिकों की टीम लैब से लैंड एक बड़े अभियान को लेकर आगे जा रही है...सारे डेटा के साथ किसानों आधुनिक कृषि की जानकारी देगी और सीजन शुरू होने से पहले किसानों के मदद के लिए खड़ी रहेगी.
PM Shri @narendramodi's remarks during the launch of 'Viksit Krishi Sankalp Abhiyan'. #ViksitKrishiAbhiyanpic.twitter.com/t6tBmaft9h
— BJP (@BJP4India) May 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने अनेक क्षेत्रों में अच्छी रिसर्च की है. बेहतर परिणाम लाकर दिखाए हैं. दूसरी तरफ हमारे किसानों ने भी अपने-अपने प्रयोग करके कृषि क्षेत्र में बहुत बदलाव लाया है और पैदावर बढ़ाई है और बड़े सफल प्रयोग भी किए हैं. वैज्ञानिकों की सफल रिसर्च और प्रगतिशील किसानों के सफल प्रयोग इनकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी हमारे किसानों तक पहुंचनी उतनी ही जरूरी है इस दिशा में आप सभी पहले से प्रयास करते रहे हैं लेकिन अब नई ऊर्जा के साथ इस काम को करने की जरूरत है.'विकसित कृषि संकल्प अभियान से आपको इसका भरपूर मौका मिलेगा.
#WATCH | At the launch of 'Viksit Krishi Sankalp Abhiyan', PM Narendra Modi says, "An important topic is to make additional sources of income available to farmers. Be it solar-panelling at farm ridges, with sweet revolution ongoing in the country bee-keeping farmers are seeing… pic.twitter.com/bteeYPTTL8
— ANI (@ANI) May 29, 2025
विकसित कृषि संकल्प अभियान' के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए, भारत की कृषि को भी विकसित करना होगा. ऐसे कई विषय हैं, जिन पर केंद्र सरकार का निरंतर फोकस रहा है - जैसे किसानों को उनकी उपज का सही दाम कैसे मिले, कृषि अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो, देश की आवश्यकताओं के अनुरूप फसलें कैसे उगाई जाएं, भारत अपनी जरूरतों के साथ-साथ दुनिया की जरूरतों को कैसे पूरा करे, भारत दुनिया का फूड बास्केट कैसे बने, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से हम कैसे निपटें, कम पानी का उपयोग करके अधिक फसलें कैसे उगाई जाएं, मिट्टी को हानिकारक रसायनों से कैसे बचाया जाए, खेती को कैसे आधुनिक बनाया जाए, विज्ञान और तकनीक खेतों तक कैसे पहुंचे. ऐसे अनेक विषयों पर पिछले 10-11 वर्षों में हमारी सरकार ने काफी काम किया है. अब इस अभियान के तहत हमारे किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है..."