/newsnation/media/media_files/2025/09/16/pm-narendra-modi-2025-09-16-23-27-49.jpg)
PM Narendra Modi Photograph: (News Nation)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. महिला स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उजागर करने वाले इस अभियान को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान और कई अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
महिलाओं के लिए सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पूरे देश में एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने की वजह से यह महिलाओं और बच्चों के लिए चलने वाला अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान बन जाएगा. इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में शिविर लगाए जाएंगे.
10 लाख महिलाओं के खाते में होगी धनराशि ट्रांसफर
मातृ वंदना योजना: इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी करीब 10 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में एक क्लिक के जरिए धनराशि को सीधे हस्तांतरित करेंगे. सुमन सखी चैटबॉट योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां सही समय पर दी जाएंगी. खासतौर से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को इस योजना के जरिए पहुंचाया जाएगा.
पीएम मित्र पार्क और आर्थिक विकास
धार में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर, पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन भी करेंगे. 2,150 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस पार्क में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद होंगी, जो इसे एक आदर्श औद्योगिक टाउनशिप बना देगी. इस पार्क में 23,140 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस योजना से करीब 3 लाख रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
इनके अतिरिक्त पीएम मोदी, सिकल सेल एनीमिया, आदिवासी विकास और आदि सेवा पर्व, आदि योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.