/newsnation/media/media_files/2025/09/21/pm-modi-2025-09-21-17-14-40.jpg)
pm modi Photograph: (social media)
PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए कहा, ' कल नवरात्री के पहले दिन से देश एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. 22 सितंबर से नेक्सट जनरेशन ​जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएगा. इस जीएटी उत्सव में आप अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद पाएंगे. सभी वर्ग को बचत उत्सव का फायदा होगा. देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी. मैं देश हर वर्ग को इस रिफॉर्म के लिए बधाई देता हूं. यह रिफॉर्म निवेश को बढ़ाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बचत उत्सव से हर देशवासी का पैसा बचेगा.
My address to the nation. https://t.co/OmgbHSmhsi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2025
हर देशवासी का पैसा बचेगा: मोदी
उन्होंने कहा, 'इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. जीएसटी रिफॉर्म लागू होने को अब तक का सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बचत उत्सव से हर देशवासी का पैसा बचेगा. कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होने वाली है. इससे हर घर में खुशियां बढ़ेंगी. केंद्र और राज्यों के कारण ये संभव हो सका है. हर राज्य की शंका समाधान किया गया है. वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार हुआ है. टैक्स के जाल से परेशानी होती थी, लेकिन जीएसटी रिफॉर्म से सब कुछ आसान बन गया.'
99 फीसदी चीजें अब 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जीएसटी में किए गए सुधारों से 99 फीसदी चीजें अब 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में आ चुकी हैं. मध्यम वर्ग के जीवन में इससे काफी बदलाव आया है. अब गरीब को डबल बोनांजा मिल रहा है. पूरे देश के लिए एक जैसी टैक्स व्यवस्था होगी. जीएसटी कम होने से सपने पूरे करने में आसानी होगी.
हर दुकान को स्वदेशी सामानों से सजाना है: मोदी
पीएम ने कहा, 'टैक्स की दरे कम होने से हमारे लघु उद्योगों को बड़ा फायदा होगा. ऐसे में सभी उद्योगों से बड़ी अपेक्षा है. जब भारत शिखर था तब उसमें लघु उद्योग का बड़ा हाथ था. यहां पर मैन्युफैक्चर होता था. हमें इस लक्ष्य पर काम करना है कि भारत का गौरव बढ़े. हम वह समान खरीदें जो 'मेड इन इंडिया हो'. हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. हर दुकान को स्वदेशी सामानों से सजाना है. गर्व से कहों मैं स्वेदशी सामनों को खरीदता हूं और बिक्री करता हूं. स्वेदशी अभियान के साथ हर राज्य को जुड़ना चाहिए. निवेश के लिए माहौल बनाएं. जब भारत का हर राज्य विकसित होगा तो भारत का भी विकास होगा. मैं एक बार फिर नवरात्र के बचत उत्सव के लिए देशवासियों को बधाई संदेश देता हूं.'
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर ट्रम्प की नजर, आखिर क्यों कंट्रोल करना चाहते हैं इसे?