/newsnation/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-2025-08-22-18-23-36.jpg)
PM Modi Photograph: (BJP)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में यात्रा की और मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोलकाता में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह और शांतनु ठाकुर ने अभिनंदन किया.
#LIVE | PM @narendramodi speaks at the inauguration of key metro projects in Kolkata
— DD News (@DDNewslive) August 22, 2025
🔗https://t.co/jA8DhDNeyt@PMOIndia | @MIB_India | @PIB_India | #Kolkatapic.twitter.com/YbBz8aQ3mL
कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत की असल पहचान
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है. आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है. ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 250 किलोमीटर मेट्रो रूट था, आज देश में मेट्रो रूट बढ़कर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है, कोलकाता में भी मेट्रो का विस्तार हुआ है... कोलकाता मेट्रो में 7 नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं, ये सारे काम कोलकाता के लोगों की इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने वाले हैं.
#LIVE | Today once again I got the opportunity to accelerate development in West Bengal...Everyone is happy that Kolkata's public transport has progressed...I congratulate the people of Kolkata for these development projects: PM @narendramodi in Kolkata
— DD News (@DDNewslive) August 22, 2025
🔗https://t.co/jA8DhDNeyt… pic.twitter.com/ZsVlvUOwL3
पश्चिम बंगाल को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुमारटोली में मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही है, बड़ा बाजार से लेकर पार्क स्ट्रीट तक, कोलकाता को नए रंगों और भव्यता से सजाया जा रहा है. जब आस्था और उत्साह के साथ विकास का उत्सव भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल की ताकत नहीं बढ़ेगी, विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं होगी क्योंकि भाजपा का दृढ़ विश्वास है, भाजपा का मानना है कि बंगाल के उत्थान से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा, इसलिए पिछले 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हर संभव मदद की है.
#WATCH | West Bengal | Addressing a public meeting in Kolkata, Prime Minister Narendra Modi says, "...The atrocities against women in the state have increased. Crime and corruption have become the identity of the TMC government. Till the TMC is in power in the state, there will… pic.twitter.com/T0cZrzrU1d
— ANI (@ANI) August 22, 2025
बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है, चुनौती ये है कि बंगाल के लिए जो पैसा हम सीधे राज्य सरकार को भेजते हैं, उसमें से ज़्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है. वो पैसा TMC कैडर पर खर्च होता है, यही वजह है कि गरीब कल्याण की कई योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पीछे है.