/newsnation/media/media_files/2025/08/10/pm-modi-2025-08-10-15-38-44.jpg)
PM Modi Photograph: (Social Media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक की धरती पर कदम रखते ही अपनापन सा महसूस होता है. यहां की संस्कृति, यहां के लोगों का प्यार और कन्नड़ भाषा की मिठास दिल को छू जाती है.
Success of Operation Sindoor rooted in Make in India, says PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/IlkL9ELcIh#PMModi#OperationSindoor#MakeinIndiapic.twitter.com/7uqfqu91Sa
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेंगलुरु को हम एक ऐसे शहर के रूप में उभरता देख रहे हैं जो न्यू इंडिया के राइज का सिंबल बन चुका है. एक ऐसा शहर... जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है. एक ऐसा शहर... जिसने ग्लोबल IT मैप पर भारत का परचम लहराया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बेंगलुरु आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता... सीमापार कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत... और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता... पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए हैं. ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत है. इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है.
I am visiting Bengaluru for the first time since the historic Operation Sindoor. This operation showcased the emergence of a bold and resolute New India. In a decisive move, our armed forces crossed boundaries, executing a deep strike that compelled Pakistan to capitulate. The… pic.twitter.com/pVEnNpnYlJ
— BJP (@BJP4India) August 10, 2025
पीएम मोदी ने दी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत है. इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है. मैं इसके लिए भी आप सभी का अभिनंदन करता हूं. आज भारत दुनिया की fastest growing major economy है. पिछले 11 years में हमारी economy 10वें नंबर से Top Five में पहुंच गई है. हम बहुत तेजी से Top Three इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. विकसित भारत, New India की ये यात्रा... Digital India के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी होगी. India Al Mission जैसी योजनाओं से भारत Global Al leadership की दिशा में आगे बढ़ रहा है. Semiconductor Mission भी अब speed पकड़ रहा है. भारत को जल्द ही Made in India Chip मिलने जा रही है. आज भारत Low cost, high tech स्पेस मिशन का ग्लोबल उदाहरण बन गया है. वर्तमान उपलब्धियों के बीच अब हमारी अगली बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए- Tech आत्मनिर्भर भारत ! Indian tech कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. हमने पूरे world के लिए software और products बनाए हैं. अब समय है, हम भारत की जरूरतों को और ज्यादा priority दें. हम सभी जनता की सेवा के लिए हैं, हमें देशवासियों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर कदम उठाने हैं.