PM मोदी ने पुतिन को तोहफे में दी रूसी भाषा में लिखी भगवद गीता, बोले-भारत-रूस की दोस्ती वक्त की कसौटी में बिल्कुल खरी

Purtin India Vist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को गीता भेंट की है. ये रूसी भाषा में लिखी है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता की शिक्षा दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती है.

Purtin India Vist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को गीता भेंट की है. ये रूसी भाषा में लिखी है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता की शिक्षा दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi

pm modi and putin(X)

Purtin India Vist:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर हैं. उनके स्वागत के लिए गुरुवार यानि 4 दिसंबर को पीएम मोदी खुद पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खास तोहफे के रूप में रशियन भाषा में लिखी एक गीता की कॉपी भेंट की. पीएम मोदी ने इस पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने गीता को दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है. 

Advertisment

दोनों नेताओं के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप

पुतिन को गीता भेंट करने के बाद पीएम ने कहा, ​गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है. उन्हें बातचीत का इंतजार रहेगा. भारत-रूस की दोस्ती वक्त की कसौटी में बिल्कुल खरी है. इसमें हमारे देश को काफी लाभ हुआ है. दोनों नेताओं ने एयरपोर्ट से पीएम के लोक कल्याण मार्ग में मौजूद घर तक कार से सफर किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप और करीबी रिश्ते नजर आए. 

चार साल के बाद भारत आए पुतिन

आपको बता दें कि पुतिन को भारत आए चार साल हो गए. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति 5 दिसंबर तक नई दिल्ली में रहने वाले हैं. इस दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति PM मोदी के संग 23वीं भारत-रूस सालाना सम्मेलन भी करने वाले हैं. विशेषज्ञों ने पुतिन के दौरे को काफी अहम बताया है. इस मौके पर डिफेंस, ट्रेड, साइंस और टेक्नोलॉजी और कल्चर में सहयोग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 

putin pm modi meets vladimir putin
Advertisment