'TMC के जंगल राज का अंत और सुशासन की स्थापना होना जरूरी', सिंगूर में बोले पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाली भाषा और साहित्य बहुत समृद्ध हैं, लेकिन बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा तभी मिला जब आपने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाली भाषा और साहित्य बहुत समृद्ध हैं, लेकिन बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा तभी मिला जब आपने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi news

pm modi

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बंगाल के युवाओं, किसानों, माताओं और बहनों की हर संभव तरीके से सेवा करने का निरंतर प्रयास कर रहा हूं, लेकिन यहां की टीएमसी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को आप तक ठीक से पहुंचने तक नहीं दे रही है... मैं मेरे और भाजपा के प्रति उनकी शत्रुता को समझता हूं, लेकिन टीएमसी अपनी शत्रुता बंगाल की जनता पर निकाल रही है."

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बंगाली भाषा और साहित्य बहुत समृद्ध हैं, लेकिन बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा तभी मिला जब आपने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई. भाजपा सरकार के प्रयासों से ही दुर्गा पूजा को यूनेस्को की ओर से  सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया गया  है. जब ये टीएमसी के लोग दिल्ली में सोनिया गांधी की सरकार में सहयोगी थे, तब उन्होंने यह काम क्यों नहीं किया?..."

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कोलकाता को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली तीन अमृत भारत ट्रेनों को हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं हुगली जिले के सिंगूर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जयरामबती-बारोगोपीनाथपुर-मयनापुर रेल लाइन का उद्घाटन किया। मयनापुर व जयरामबती के बीच   एक ट्रेन सेवा की शुरुआत की। 

मेगा-जंगलराज को खत्म करने का संकल्प लिया

इस बीच पीएम मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक रैली संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लोग सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को हटाने और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के 15 साल के मेगा-जंगलराज को खत्म करने का संकल्प लिया। TMC पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  बहुत बड़ी संख्या में मताएं और बहनें और किसान आए हैं। हर कोई इसी उम्मीद के साथ आया है कि हम असली बदलाव चाहते हैं। हर कोई 15 वर्ष के मेगा-जंगलराज को बदलना चाहता है। भाजपा ने बिहार में एक बार फिर जंगलराज को रोका है। अब पश्चिम बंगाल भी TMC के मेगा-जंगलराज को अलविदा करने को तैयार है। 

PM modi
Advertisment