PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी की PAK को दो टूक, कह डाली यह बड़ी बात

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता.

author-image
Mohit Sharma
New Update

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता.

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देने के साथ ही यह नसीहत भी दी कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने सिंधु जल समझौते की ओर इशारा करते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा मैं विश्व समुदाय से ये भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर बात होगी, पीओके पर होगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों, खुफिया एजेंसियों को सैल्यूट किया.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. पीएम मोदी ने कहा पाकिस्तानी फौज पाकिस्तान की सरकार जिस तरह से आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देंगे. अगर बचना है तो आतंक का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है. भारत का मत एकदम स्पष्ट है जिस तरह टेरर और टॉक टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते उसी तरह के पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. पानी और खून के एक साथ नहीं बहने का जिक्र कर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बता दिया कि सिंधु जल समझौता उस वक्त तक सस्पेंड रहेगा जब तक कि सीमा पार से आतंकवाद का खेल खत्म नहीं हो जाता.

india pakistan tensions india pakistan tension India-Pakistan Operation Sindoor Update Operation Sindoor Live Update operation sindoor in hindi Operation Sindoor pm-modi-speech
Advertisment