New Update
चीन के तियानजिन में एससीओ की बैठक के अगग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के संग द्विपक्षीय बैठक की. करीब 40 मिनट की बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बहाल हो रही हैं. इसके साथ दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में प्रगति हुई है. मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे. ट्रंप टैरिफ वार के बीच यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. भारत के लिए ये अहम है क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत का भारीभरकम टैरिफ लगाया है. इससे निकलने के लिए रास्ते तलाशे जा रहे हैं.