/newsnation/media/media_files/2025/06/19/pm-modi-wishes-rahul-gandhi-happy-birthday-2025-06-19-13-49-55.png)
PM Modi and Rahul Gandhi
Happy Birthday Rahul Gandhi: कांग्रेस सासंद राहुल गांधी गुरुवार को 55 साल के हो गए हैं. उनका आज 55वां जन्मदिन है. कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य दलों के नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, पीएम मोदी ने खास अंदाज में नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके दीर्घायु होने और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
PM Modi extends birthday greetings to LoP Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
"Birthday greetings to the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Rahul Gandhi. May he be blessed with a long and healthy life, " posts PM Modi. pic.twitter.com/y0UDxhAhCO
राहुल गांधी की पर्सनल लाइफ
साल 1970 में आज के दिन ही देश की राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी का जन्म हुआ था. वे पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बड़े बेटे हैं. राहुल गांधी की पढ़ाई भारत और विदेश दोनों जगहों से की है. फ्लोरिडा और रोलिन्स कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और कैंब्रिज की ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल की डिग्री प्राप्त की. राहुल गांधी ने पढ़ाई के बाद लंदन में एक कंसल्टिंग फर्म, मॉनिटर ग्रुप के साथ काम किया है. राहुल इसके बाद मुंबई आए और एक प्रौद्योगिकी आउटसोर्सिंग कंपनी, बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना में मदद की.
ऐसा है राहुल गांधी का सियासी करियर
राहुल गांधी की राजनीति का सफर 2004 में शुरू हुआ. उन्होंने पहली बार साल 2004 में अपने पिता की पारंपरिक सीट उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से ताल ठोका और जीत हासिल करके लोकसभा पहुंचे. साल 2009 और 2014 में भी राहुल गांधी अमेठी से जीतकर संसद पहुंचे.
साल 2007 में राहुल गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया. 2013 में राहुल राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया. 2017 में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान मिली. उनके नेतृत्व में कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में उतरी लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 में 2014 से भी बेकार रहा. राहुल गांधी अपनी पारिवारिक सीट अमेठी भी हार गए. इसके बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, 2024 में राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. 2024 में उन्होंने वायनाड से भी चुनाव लड़ा था, इस सीट को भी उन्होंने जीत लिया और बाद में वायनाड से इस्तीफा दे दिया. वर्तमान में राहुल की बहन प्रियंका वायनाड से सांसद हैं.