PM मोदी का महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरा आज, 33700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नागपुर स्थित संघ मुख्यालय भी जाएंगे. इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नागपुर स्थित संघ मुख्यालय भी जाएंगे. इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Nagpur

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र दौरा Photograph: (Social Media)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ भी करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय भी जाएंगे. 

पीएम के रूप में पहली बार संघ मुख्यालय जाएंगे मोदी

Advertisment

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर संघ मुख्यालय भी जाएंगे. संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर हो रहे पीएम मोदी के इस दौरे को बेहद खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को भी श्रद्धांजलि देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में एक नेत्रालय की आधारशिला भी रखेंगे. जिसका निर्माण माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के विस्तार के रूप में किया गया है. इसके बाद पीएम मोदी दीक्षाभूमि पहुंचेंगे. जहां वह डॉ. बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि ये वही स्थान जहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था.

पीएम मोदी सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस लिमिटेड में अनआर्म्ड एरियल व्हीकल (UAV) की एयर स्ट्रिप का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि ये एयर स्ट्रिप 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी कई शीर्ष नेता आरएसएस मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी एक बार संघ मुख्यालय का दौरा किया था, हालांकि तब वह पद पर नहीं थे. पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय जाने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.

पूर्व पीएम वाजपेयी ने किया था संघ मुख्यालय का दौरा

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी संघ मुख्यालय का दौरा किया था. वह 27 अगस्त 2000 को नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंचे थे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि पीएम मोदी के नागपुर दौरे से पूरे विदर्भ में उत्साह है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए 47 स्थानों पर तैयारियां की गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

नागपुर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. वह बिलासपुर जिले की बोदरी तहसील के गांव मोहभट्ठा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वह 33,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM modi Narendra Modi National News In Hindi PM Modi Maharashtra Visit Nagpur RSS Headquarter
Advertisment