थाईलैंड में भूकंप त्रासदी के बाद भी पीएम मोदी करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में इन बातों का हो सकता है ऐलान

PM Modi will visit BIMSTEC summit: थाइलैंड में भूकंप के बाद हालात खराब हैं ज‍िससे माना जा रहा था क‍ि बिम्सटेक शिखर सम्मेलन पर असर पड़ सकता है लेक‍िन ऐसा नहीं हुआ. अब पीएम मोदी थाईलैंड दौरे पर जा रहे हैं और ये बड़े ऐलान कर सकते हैं.

PM Modi will visit BIMSTEC summit: थाइलैंड में भूकंप के बाद हालात खराब हैं ज‍िससे माना जा रहा था क‍ि बिम्सटेक शिखर सम्मेलन पर असर पड़ सकता है लेक‍िन ऐसा नहीं हुआ. अब पीएम मोदी थाईलैंड दौरे पर जा रहे हैं और ये बड़े ऐलान कर सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pm modi new

थाईलैंड में भूकंप त्रासदी के बाद भी पीएम मोदी करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में इन बातों का हो सकता है ऐलान Photograph: (social Media )

PM Modi News: माना जा रहा था क‍ि म्‍यांमार और थाईलैंड में भूकंप त्रासदी के बाद पीएम मोदी का थाईलैंड दौरा रद्द हो सकता है लेक‍िन ऐसा नहीं है. पीएम मोदी 3 अप्रैल को थाइलैंड दौरे पर जाएंगे, यह तय हो चुका है लेक‍िन वहां क्‍या-क्‍या हो सकता है, उसके बारे में न्‍यूज नेशन के वि‍शेष संवाददाता राहुल डबास जानकारी दे रहे हैं. 

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह तीसरा थाईलैंड का दौरा होने वाला है. थाईलैंड और भारत के बीच अभी 15 बिलियन डॉलर का व्यापार होता होता है ज‍िसे और बढ़ाने पर करार हो सकता है. थाईलैंड के राजा से लेकर प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. वहीं, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे जहां बैंकॉक विजन 2030 पर हस्ताक्षर क‍िए जाएंगे. भूकंप के बाद पैदा हुए हालातों के मद्देनजर पीएम मोदी वहां कुछ और भी ऐलान कर सकते हैं. 

भारतीयों के साथ भी प्रधानमंत्री मोदी होंगे रूबरू

Advertisment

बता दें क‍ि म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से पीएम मोदी की यात्रा में कोई अंतर नहीं आया है.थाईलैंड में मौजूद भारतीयों के साथ भी प्रधानमंत्री मोदी रूबरू होंगे. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और थाईलैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे.बिम्सटेक के जरिए सदस्य देशों के बीच सड़क परिवहन और समुद्री व्यापार को बढ़ाने का कार्यक्रम है. 

थाइलैंड के बाद श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी 

थाइलैंड के दौरे के बाद पीएम मोदी सीधा श्रीलंका के लिए रवाना होंगे जहां वह 4 से 6 अप्रैल तक रहेंगे.दिसंबर 2024 में श्रीलंका के राष्‍ट्रपत‍ि द‍िसानायके ने पदभार ग्रहण क‍िया था. पीएम मोदी का यह दौरा इसल‍िए भी खास हो जाता है क‍ि दिसानायके के कार्यकाल में यह क‍िसी व‍िदेशी नेता का पहला दौरा होगा. 

Bihar Politics: क्‍या अप्रैल में ही ब‍िछ जाएगी नवंबर में होने वाली चुनावों की ब‍िसात? राहुल, मोदी के साथ लालू भी द‍िखाने वाले हैं ताकत

PM modi pm modi news pm modi news in hindi Thailand pm modi news today PM Modi Thailand Visit
Advertisment