ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM Modi, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी. जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी. जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Cabinet Meeting

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कैबिनेट की पहली बैठक Photograph: (Social Media)

Cabinet Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी कल यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री परिषद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तृत जानकारी दी जा सकती है. इसके साथ ही सभी मंत्री अगले सप्ताह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल होगें.

Advertisment

बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में अपने शासन की प्रमुख विशेषताओं पर भी प्रकाश डाल सकते हैं. दरअसल, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान देशभर में लोगों के साथ संवाद करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में देश की जनता को बताया जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम हमले का लिया बदला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे. ये आतंकी हमले पाकिस्तान की सह पर किया गया था. जिसका बदला लेने के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. 6-7 मई की रात भारत के शस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. जिसमें नौ आतंकी ठिकानों पस सटीक हमला कर तबाह कर दिया गया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.

भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हर भी ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया. साथ ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. भारती की कार्रवाई में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और एयरबेस पर भारी नुकसान हुआ. जिसका जिक्र पीएम मोदी के हालिया भाषण में देखने को मिला. पीएम मोदी ने अपने भाषणों में यह पुष्टि की ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी कृत्यों को दंडित करने में भारत के 'न्यू नार्मल' को चिह्नित किया है.

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से फीडबैक लेंगे पीएम मोदी

दुनिया के सामने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर बेनकाब करने के लिए भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फीडबैक लेंगे. बुधवार से ये प्रतिनिधिमंडल वापस आने शुरू हो जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अगले सप्ताह इन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर फीडबैक ले सकते हैं. दुनियाभर के 33 देशों में गए सात प्रतिनिधिमंडलरों की 10 दिनों की ये यात्रा बहुत सफल मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन के रूस पर भीषण हमले के बाद शांति वार्ता, जानें किन बातों को लेकर बनी सहमति

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs PBKS फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद का मंच तैयार, श्रेयस अय्यर-रजत पटीदार ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट

PM modi cabinet meeting Indian Delegation Operation Sindoor
      
Advertisment