Raisina Dialogue: पीएम मोदी सोमवार (17 मार्च) को तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग के दसवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में इस बार 125 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. भू-राजनीति और भू-आर्थिकी पर आधारित ये कार्यक्रम बुधवार (19 मार्च) तक चलेगा. कार्यक्रम में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के अलावा अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड, यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री साइबिहा भी शामिल होंगे.
उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे न्यूजीलैंड के पीएम
सोमवार को होने वाले उद्घाटन सत्र में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुख्य भाषण देंगे. बता दें कि रायसीना डायलॉग का आयोजन ऑब्जर्बर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा विदेश मंत्रालय की साझेदारी से किया जा रहा है. रविवार को विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, शासनाध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, पत्रकार, रणनीतिक मामलों के जानकार और अग्रणी थिंक टैंक के विशेषज्ञ भी शामिल हैं.
20 देशों के विदेश मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल
इस साल के रायसीना डायलॉग सम्मेलन में 20 देशों के विदेश मंत्री भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूक्रेन के विदेश मंत्री भी भारत पहुंच रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका यूक्रेन में रूस के साथ अस्थायी युद्धविराम कराने की कोशिशें कर रहा है. इस बार के रायसीना डायलॉग सम्मेलन में भूटान, मालदीव, थाईलैंड, मॉरीशस, नार्वे, स्लोवाक गणराज्य, स्वीडन, जॉर्जिया, लक्जेमबर्ग, स्लोवेनिया, मोल्दोवा, लाटविया, लिकटेंस्टीन, हंगरी, घाना, क्यूबा, पेरू और एंटीगुआ व बारबुडा के विदेश मंत्री भी शिरकत करेंगे.
ये है इस बार के सम्मेलन की थीम
बता दें कि इस बार के रायसीना डायलॉग सम्मेलन की थीम 'कालचक्र- पीपुल, पीस एंड प्लानेट' रखी गई है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस बार इस सम्मेलन में लगभग 125 देशों के 3,500 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर ने की न्यूजीलैंड के पीएम से मुलाकात
रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री किस्टोफर लक्सन रविवार को दिल्ली पहुंचे. उसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम लक्सन से मुलाकात की. बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन 16 से 20 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, 'न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात करके खुशी हुई. हमारे दीर्घकालिक संबंधों को और गहरा करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. रायसीना डायलाग, 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में उनकी भागीदारी की प्रतीक्षा है.'