/newsnation/media/media_files/2025/02/04/ZLNNoPVsmDwvSgMrCLJh.jpg)
13 फरवरी को होगी पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात Photograph: (File Photo)
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात होगी. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने फोन कर राष्ट्रपति ट्रंप को चुनाव में जीत की बधाई दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.
द्विपक्षीय संबंधों पर होगी व्यापक चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा होगी. अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम मोदी 10 और 11 फरवरी को फ्रांस में रहेंगे. जहां वह ग्रैंड पैलेस में आयोजित एआई एक्शन समिट में शिरकत करेंगे. इसके अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे. हालांकि, इस यात्रा के संबंध में अभी तक आधिकारिक रूप से पूरा विवरण जारी नहीं किया गया है. लेकिन इस यात्रा के दौरान इंडो-पैसिफिक, रक्षा सहयोग, व्यापार और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तृत बातचीत होने की उम्मीद है.
ट्रंप ने दिए यूएसएड बंद करने के संकेत
बता दें कि दूसरी बार अमेरिकी की सत्ता में वापस आए ट्रंप लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं. इस बीच उन्होंने यूएसएड को बंद करने के संकते दिए हैं. अगर ट्रंप प्रशासन देश के लिए यूएसएआइडी सहायता कार्यक्रम को बंद किया तो इसका असर दुनियाभर के देशों पर देखने को मिलेगा. हालांकि इसका प्रभाव भारत पर काफी कम होगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने सोमवार को घोषणा की, कि ट्रंप इस कार्यक्रम को बंद करने पर सहमत हो गए हैं. ऐसे में भारत की बढ़ती आर्थिक वृद्धि पर इसका न्यूनतम असर पड़ेगा.
जानें क्या है यूएसएआईडी का काम?
अमेरिका की 'यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' (USAID) ने करीब 70 साल पहले भारत में काम करना शुरू किया था. यह संगठन संघर्षों से प्रभावित दुनियाभर के देशों को मानवीय सहायता प्रदान करता है. साथ ही भारत जैसे विकासशील देशों को विभिन्न तरीकों से मदद भी करता है. हालांकि, इस संगठन से भारत को कुछ खास मदद नहीं मिलती.
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भारत को यूएसएआइडी के माध्यम से 140 मिलियन डॉलर मिले हैं, जो भारत के 600 बिलियन डॉलर से अधिक के कुल बजट के मुकाबले काफी कम राशि है. इस बीच नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट और अन्य जगहों पर यूएसएआईडी से संबंधित सभी पेज को हटा दिया गया है.