पाकिस्तान को परास्त करने के बाद राजस्थान के नाल एयरपोर्ट से पीएम मोदी देंगे कड़ा संदेश

न्यूज़ नेशन से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिस जगह पर हम खड़े हैं यह नाल एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट पर भी पाकिस्तान ड्रोन हमले हुए, लेकिन उन हमलों को हमारे वीर सैनिकों ने नाकाम किया.

Syyed Aamir Husain & Mohit Sharma
New Update
PM Modi will give a strong message from Nal Airport in Rajastha

PM Modi will give a strong message from Nal Airport in Rajastha Photograph: (News Nation)

ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजस्थान के बीकानेर में अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्धघाटन करेंगे और इस बीच बॉर्डर इलाके में रैली करके ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में जनता को बताएंगे. प्रधानमंत्री बताएंगे कि आख़िर कैसे पाकिस्तान को धूल चटाई और सेना ने वीरता और साहस का परिचय दिया. न्यूज़ नेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री है. ये सच दुनिया के सामने आना चाहिए और ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया के लोगों को जाकर बताएंगे की आखिर पाकिस्तान का सच क्या है. 

Advertisment

जहाँ ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बार्डर इलाके में जाकर अपने जवानों की हौसला अफ़ज़ाई की और साथ ही पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया. वहीं कल पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और पाकिस्तान के एक और झूठ को बेनकाब करेंगे. पाकिस्तान ने इस एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक कर तबाह करने का दावा किया था. यहां पर प्रधानमंत्री पहुंचकर लोगों के जो संदेश देंगे उसकी गुंज पूरे विश्व में फैलेगी. 

नाल एयरपोर्ट पर हुआ था ड्रोन हमला

न्यूज़ नेशन से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिस जगह पर हम खड़े हैं यह नाल एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट पर भी पाकिस्तान ड्रोन हमले हुए, लेकिन उन हमलों को हमारे वीर सैनिकों ने नाकाम किया. पाकिस्तान अपने मनसुबे में कामयाब नहीं हो पाया. पाकिस्तान पहले आदमपुर में भी  हमले की कोशिश की थी, लेकिन वह भी नाम कामयाब हुआ. पाकिस्तानियों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की ...उन्होंने वहां के एयर बेस को नुकसान पहुंचाया है...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले आदमपुर गए और अब नाल एयरवेज बीकानेर आ रहे हैं. मकसद साफ है लोगों को संदेश देना कि हम सुरक्षित हैं और जिस तरीके से पाकिस्तान का झूठा फैलाया जा रहा है, उसको प्रधानमंत्री यहां से बेनकाब करेंगे, जिसकी गूंज राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जाएगी. 

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कल सबसे पहले इस एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां पर लोगों से मिलेंगे. यहां से मिलने के बाद वह करणी माता के मंदिर जाएंगे. करणी माता के मंदिर का अपना एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. उसके बाद वहां के पास के रेलवे स्टेशन और फिर पालन में जाकर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान को कई करोड़ रुपए की सौगात भी देंगे. 

विपक्ष की राजनीति हर जगह उचित नहीं

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देखिए विपक्ष का काम राजनीति करना है लेकिन कुछ चीजों को राजनीति से ऊपर रखकर देखना चाहिए जो हमारा संसदीय डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देश में जा रहा है उसका मकसद साफ है कि पाकिस्तान को बेनकाब करना पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री के बारे में दुनिया को जानना चाहिए. यही वजह है कि हम लोग अलग-अलग देश में डेलिगेशन भेज रहे हैं, इसको राजनीति से ऊपर देखा जाना चाहिए.

India-Pakistan PM modi Nal Airport in Rajasthan
      
Advertisment