टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, रोड शो भी निकलेगा

21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को झारखंड पहुंच रहे हैं

21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को झारखंड पहुंच रहे हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi in jharkhand

pm in jharkhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचे. यहां पर वे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन  को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसके अलावा 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इस दौरा छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसका परिचालन बरहमपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया एवं हावड़ा-भागलपुर के बीच होना है. पीएम मोदी इसके बाद जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित सभा में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके साथ ही उनका एक रोड शो भी होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Indo-China Relations: अजित डोभाल का कमाल, लद्दाख की गलवान वैली सहित चार इलाकों से पीछे हटी चीनी सेना

उनके कार्यक्रम के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को झारखंड पहुंच रहे हैं. यहां पर वह पहले रांची में रेलवे के अफसरों संग बैठक करने वाले हैं. इसके बाद स्पेशल ट्रेन से जमशेदपुर जाने वाले हैं. पीएम मोदी झारखंड में करीब छह घंटे तक रहने वाले हैं. वह रविवार सुबह 8:45 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जाएंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सोनारी हवाई अड्डे से टाटानगर रेलवे स्टेशन जाएंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. उनकी सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस अधिकारी जवानों को तैनात किया गया. सुरक्षा की तैयारियां पुलिस मुख्यालय के स्तर से की गईं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए वर‍िष्‍ठ आईएएस और आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गोपाल मैदान में उनकी सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर किसी तरह की कसर नहीं रखी है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम के दौरे के बाद राज्य में भाजपा का चुनावी अभियान तेजी पकड़ने वाला है. 

PM modi newsnation Newsnationlatestnews PM in Jharkhand
      
Advertisment