/newsnation/media/media_files/2025/03/04/P99uFHwH07F3FgvA7ahF.png)
वनतारा सेंटर में पीएम मोदी Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/1-pm-modi-tiger-550178.png)
एशियाई शेरों को निहारते पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर में वनतारा पशु रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एशियाई शेरों को शीशे की दीवार से निहारा.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/2-pm-modi-lion-797911.png)
शीशे की दीवार के पीछे टाइगर और पीएम मोदी पीते रहे चाय
पीएम ने अपने तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान उन्होंने इस अनोखे वाइल्डलाइफ रिजर्व पहल की सराहना की. इस दौरान वह अलग-अलग जानवरों के साथ नजर आए.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/3-pm-modi-saras-417712.png)
प्यार की मिसाल हैं ये पक्षी, पीएम मोदी ने भी पास जाकर निहारा
वनतारा सेंटर जानवरों के लिए सुरक्षित आश्रय प्रदान करती है और पारिस्थितिक स्थिरता एवं वन्यजीव कल्याण को बढ़ावा देती है. यहां सारस पक्षियों को नजदीक से निहारा.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/4-pm-modi-zebra-670588.png)
जेबरा के साथ पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस लुक
वनतारा सेंटर में 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए. वहीं संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जानवरों का अब निवास स्थान बन गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/5-pm-modi-monkey-246666.png)
प्यारे जानवरों के साथ अठखेलियां करते नजर आए पीएम माेदी
प्रधानमंत्री ने वहां रिहैबिलिटेड विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के साथ अपने समय गुजारा. पीएम ने जानवरों के साथ कई सारे फोटोज भी क्लिक कराईं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/6-pm-modi-milk-717518.png)
जब देखा गया पीएम मोदी का मानवीयता से भरा रूप
प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को दूध और पानी पिलाते हुए देखे गए.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/7-pm-modi-gorilla-738992.png)
पीएम मोदी ने देखा गोरिल्ला का ट्रीटमेंट
वनतारा के भीतर कई ऐसे जानवर हैं, जो अब विलुप्त के कगार पर पहुंच गए हैं. कई ऐसे जानवर भी हैं जिनको अच्छे ट्रीटमेंट की जरूरत होती है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/8-pm-modi-operation-361330.png)
एशियाई शेर का एमआरआई टेस्ट देखते पीएम मोदी
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने अस्पताल के एमआरआई कक्ष में एक एशियाई शेर का एमआरआई टेस्ट भी देखा. उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/9-pm-modi-baboon-280554.png)
वनतारा सेंटर में जानवरों के साथ खेलते पीएम मोदी
इस दौरे का पीएम मोदी ने अपने सोशल अकाउंट से सभी प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा सकता है कि वनतारा के भीतर कई ऐसे जानवर हैं, जो अब विलुप्त के कगार पर पहुंच गए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/1ECMeBcqlVccU5lStjul.png)
सफेद शेर के शावकों के साथ खेलते और उन्हें दूध पिलाते हुए देखे गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न प्रजातियों के जानवरों, जैसे एशियाई शेर के शावक और सफेद शेर के शावकों के साथ खेलते और उन्हें दूध पिलाते हुए देखे गए. उन्होंने एक सफेद शेर के शावक को खिलाया, जिसका जन्म केंद्र में उसकी मां के बचाए जाने और वनतारा में लाए जाने के बाद हुआ था. प्रधानमंत्री को एक शेर के साथ ‘हाई फाइव’ करते हुए भी देखा गया.