/newsnation/media/media_files/2025/06/04/hLPv97q4Hn3cr9HVxwWf.jpg)
PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे. इस दौरान वे राज्य को बड़ी सौगातें देंगे और रेल-सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने वाली कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल - चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह पुल चेनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है जो एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है जिसे भूकंप और तेज हवाओं को सहने के लिए तैयार किया गया है.
इसके बाद प्रधानमंत्री भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज - अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे जो कटरा से श्रीनगर के बीच चलेंगी. इन आधुनिक ट्रेनों की मदद से कटरा से श्रीनगर का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में पूरा हो सकेगा जो पहले 5 से 6 घंटे का था.
46000 करोड़ के विकास कामों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री कटरा में एक विशेष कार्यक्रम में 46,000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे. इनमें सबसे अहम है उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL), जिसकी कुल लंबाई 272 किलोमीटर है. इस परियोजना में 36 सुरंगें (कुल लंबाई 119 किमी) और 943 पुल शामिल हैं. इससे पूरे साल कश्मीर घाटी की देश से निर्बाध रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी.
प्रधानमंत्री इस दिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत करेंगे जो तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और आम यात्रियों के लिए यात्रा को ज्यादा तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाएंगी.
श्री माता वैष्णो देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की रखेंगे आधारशिला
सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री NH-701 पर रफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण, NH-444 पर शोपियां बाईपास और NH-1 व NH-44 पर श्रीनगर के दो फ्लाईओवरों का उद्घाटन करेंगे. इससे सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कटरा में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे जो 350 करोड़ की लागत से बनेगा. यह रीासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा जम्मू-कश्मीर के विकास और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन टिकट के दलालों पर बड़ी कार्यवाई, AI की मदद से पकडे गए 2.5 करोड़ फर्जी अकॉउंट, किये गए ब्लॉक