/newsnation/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-2025-08-22-21-43-46.jpg)
pm modi Photograph: (Social Media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के अंत में जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री दोनों देशों के नेताओं से मिलकर भारत की वैश्विक साझेदारी को मजबूत करेंगे और कई उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर टोक्यो जा रहे हैं, वो वहां 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 29-30 अगस्त 2025 तक जापान की यात्रा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे। https://t.co/iHfIxg0wAJpic.twitter.com/9L4qyPIiTK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29-30 अगस्त 2025 तक जापान की यात्रा करेंगे. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे.
PM Modi to visit Japan, China to boost strategic ties from August 29
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/XiitUXKwZl#PMModi#Japan#Chinapic.twitter.com/Fk0W7I9BaO
प्रधानमंत्री मोदी की यह जापान की 8वीं यात्रा होगी, जबकि वह पीएम इशिबा के साथ पहली बार समिट में हिस्सा लेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं की तरफ से भारत- जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा की जा सकती है. इस समीक्षा में रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी नवाचार का लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल रहेगा.
चीन भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी चीन दौरे पर जाएंगे. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन का दौरा करेंगे. वे तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है और उसने 2022-23 के दौरान एससीओ के राष्ट्राध्यक्ष परिषद की अध्यक्षता की थी. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी.