ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच PM मोदी ने दोस्त पुतिन को दिया भारत आना का न्योता, दोनों में क्या हुई बातचीत

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Prime Minister Modi and President Putin

Prime Minister Modi and President Putin Photograph: (Social Media)

अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान पुतिन को भारत आने का न्योता दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया. राष्ट्रपति पुतिन को उनके विस्तृत आकलन के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की निरंतर स्थिति को दोहराया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया."

Advertisment

पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया. राष्ट्रपति पुतिन को उनके विस्तृत आकलन के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया.

अमेरिका ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है. इस तरह से भारत को कुल 50 प्रतिशत टैरिफ देना है. अमेरिका द्वारा लगाया गया यह टैरिफ भारत को 27 अगस्त को देना होगा. वहीं, भारत ने इस टैरिफ को अतार्किक है. 

pm modi putin talks modi putin talk modi putin india russia relations India Russia Relationship
Advertisment