/newsnation/media/media_files/2025/05/12/R9hM5M8OwnGa8hBtd3Eh.jpg)
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली देशवासियों को संबोधित किया. 12 मई रात 8 बजे तय वक्त के मुताबिक पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान ने सिर्फ आतंकवाद बल्कि आतंकवाद को पनाह दे रहे पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. पीएम मोदी ने इस दौरान देश की सेना को सैल्यूट किया और भारत के नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी तरह के कदम उठाने में पीछे नहीं हटने की बात कही. पीएम मोदी ने आतंकवाद से निपटने के तीन अहम पैमाने बताए.
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, "'Terror aur trade ek sath nahi chal sakte, paani aur khoon bhi ek sath nahi bah sakte'..." pic.twitter.com/4V8Bg8MnGo
— ANI (@ANI) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ नई लकीर खींची
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा भारत की तीनों सेनाएं एयरफोर्स, नेवी और आर्मी, बीएसएफ, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. आतंकवाद से निपटने का नया पैमाना तैयार किया.
पहला - भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अपने तरीके और शर्तों पर जवाब देंगे. उस जगह जागकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से जड़ें जुड़ी हुई हैं.
दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. इस आड़ में पनम रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक औऱ निर्णायक प्रहार करेगा.
तीसरा- हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंकी आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है. जब मारे गए आतंकियों को बिदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े सैन्य अधिकारी उमड़ पड़े. स्टेट स्पोन्सर का ये बहुत बड़ा सबूत है. भारत अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेगा.
पीएम मोदी ने बताया क्या-क्या साथ नहीं चल सकता
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये तीन चीजों के साथ-साथ न चलने की बात भी कहा. उन्होंने कहा कि टेरर औऱ टॉक एक साथ नहीं चल सकता. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि टेरर और ट्रेड भी साथ नहीं चल सकता है. इसके अलावा तीसरी चीज जो साथ-साथ नहीं चल सकती वह है पानी और खून भी साथ-साथ नहीं चल सकता. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के साथ टॉक तब तक बंद रखी है जब तक टेरर को पनाह दे रहा है. भारत ने पाकिस्तान के साथ ट्रेड भी बंद कर दिया और सिंधु जल संधि स्थगित कर पानी भी बंद कर दिया है.