/newsnation/media/media_files/2025/07/25/modi-file-2025-07-25-07-10-11.jpg)
PM Modi South Africa Visit (File)
PM Modi South Africa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीक के लिए रवाना हो गए हैं. 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक आयोजित 20वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बार दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में जी20 आयोजित हो रहा है.
- Nov 21, 2025 13:29 IST
तीन सत्रों को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी जी20 समिट में तीन सत्रों को संबोधित कर सकते हैं.
- पहला सत्र- समावेशी और सतत आर्थिक विकास, जिसमें कोई वंचित न रहे.
- दूसरा सत्र- एक गतिशील विश्व- जी20 का योगदान है, जिसका उद्देश्य आपदा जोखिम में कमी, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालना है
- तीसरे सत्र- सभी के लिए निष्पक्ष और न्यायोचित भविष्य है.
- Nov 21, 2025 09:10 IST
पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि वे साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होंगे. ये एक खास समिट है क्योंकि यह अफ्रीका में हो रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि वहां कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. समिट के दौरान दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात होगी.
Will be attending the G20 Summit in Johannesburg, South Africa. This is a particularly special Summit as it is being held in Africa. Various global issues will be discussed there. Will be meeting various world leaders during the Summit. https://t.co/Sn4NFUOzXB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025 - Nov 21, 2025 08:25 IST
पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना
दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
PM @narendramodi emplanes for Johannesburg to attend the 20th G20 Leaders’ Summit, to be held from November 21 to 23, under South Africa’s Presidency.@PMOIndia@MEAIndia@indiainjoburg#G20#G20SouthAfrica#PMModi#SouthAfrica#India#G20LeadersSummitpic.twitter.com/gUPQsNZ2lg
— DD News (@DDNewslive) November 21, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us