नहीं देखा होगा ऐसा वेलकम, दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM Modi का जमीन पर लेटकर किया स्वागत

PM Modi Johannesburg Visit: प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताने के लिए कुछ महिला कलाकार जमीन पर लेटकर उन्हें प्रणाम करती दिखीं. इस भावपूर्ण gesture का जवाब पीएम मोदी ने भी झुककर अभिवादन करते हुए दिया.

PM Modi Johannesburg Visit: प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताने के लिए कुछ महिला कलाकार जमीन पर लेटकर उन्हें प्रणाम करती दिखीं. इस भावपूर्ण gesture का जवाब पीएम मोदी ने भी झुककर अभिवादन करते हुए दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
PM Modi Grand Welcome

PM Modi Grand Welcome Photograph: (ANI)

PM Modi Africa Visit: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ. पीएम मोदी शुक्रवार सुबह जैसे ही विमान से उतरे, एयरपोर्ट पर मौजूद स्थानीय महिला कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका अभिनंदन किया. रंग-बिरंगे परिधानों में सजी कलाकारों ने अपने खास सांस्कृतिक नृत्य से पीएम का स्वागत किया.

Advertisment

नहीं देखा होगा ऐसा स्वागत

स्वागत के दौरान एक अनोखा दृश्य भी देखने को मिला, जो शायद ही कभी दिखा होगा. सोशल मीडिया पर भी इस वेलकम के वीडियो को खूब साझा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताने के लिए कुछ महिला कलाकार जमीन पर लेटकर उन्हें प्रणाम करती दिखीं. इस भावपूर्ण gesture का जवाब पीएम मोदी ने भी झुककर अभिवादन करते हुए दिया. यह दृश्य तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया.

जोहान्सबर्ग में होने जा रहा है ‘जी-20 लीडर्स’ समिट

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ‘जी-20 लीडर्स’ शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. यह लगातार चौथी बार है जब जी-20 समिट किसी विकासशील देश में आयोजित हो रहा है. इस महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी भारत की सोच, प्राथमिकताओं और वैश्विक मुद्दों पर देश की स्पष्ट दृष्टि दुनिया के सामने पेश करेंगे.

तीन मुख्य सत्रों में लेने वाले हैं हिस्सा

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री तीन मुख्य सत्रों में हिस्सा लेंगे और प्रत्येक में अपना विचार रखेंगे. पहला सत्र समावेशी और सतत आर्थिक विकास पर केंद्रित रहेगा. इसमें व्यापार, विकास के लिए वित्तपोषण और ऋण बोझ जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. दूसरा सत्र एक सक्षम और लचीली दुनिया विषय पर आधारित होगा, जिसमें आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा परिवर्तन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा.

जी-20 की भूमिका पर भी होगी बातचीत

तीसरे सत्र में वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जी-20 की भूमिका पर बातचीत की जाएगी. उम्मीद है कि पीएम मोदी इन सभी सत्रों में भारत की मजबूत और ठोस नीति दुनिया के सामने रखते हुए समाधान आधारित दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे. जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी का भव्य स्वागत और महिला कलाकारों द्वारा दिखाए गए सम्मान ने इस दौरे को और भी खास बना दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचे, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

PM modi Johannesburg
Advertisment