PM Modi Assam Visit: ‘मैं शिव भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं’, असम में पीएम मोदी ने बताया कौन है मेरा मालिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शिवभक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शिवभक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Says I am Shiv Devotee I Drink Whole poison

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम में हैं. प्रदेश को उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने इस दौरान, जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी, तब पूरा देश आतंक से पीड़ित था लेकिन कांग्रेस शांत खड़ी रही. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना आज ऑपरेशन सिंदूर चलाती है. हमारी सेना आज पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक का सफाया कर रही है. कांग्रेस के लोग हमारी सेना के बजाए आतंकियों के एजेंडों को बढ़ाते हैं. पाकिस्तान का झूठ ही कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है. इसी वजह से आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. 

Advertisment

मां कामाख्या के आशीर्वाद से सफल हुआ ऑपरेशन सिंदूर  

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मैं असम आया हूं. मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर जबरदस्त सफल हुआ. यहां आकर अलग ही पुण्य का अनुभव मिलता है. यहां आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. 

खुद को बताया शिव भक्त

पीएम मोदी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने मुझे आज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक बयान दिखाया. वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है. वह भी कब, जिस दिन देश के महान सपूत और असम के गौरव भूपेन दा को भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था. उन्होंने कहा कि मुझे कितनी भी गालियां दो, मैं तो भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं लेकिन जब किसी और का बेशर्मी से अपमान होता है तो मुझसे सहा नहीं जाता है. 

जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोने लगा. लेकिन जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है. अब भगवान के पास मेरी आत्मा की आवाज नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी.  ये मेरे मालिक हैं. जनता ही मेरे पूजनीय हैं. यही मेरा रिमोट कंट्रोल है और इसके अलावा, मेरा कोई भी रिमोट नहीं है. 

assam PM modi pm modi assam visit
Advertisment