/newsnation/media/media_files/2025/09/13/pm-narendra-modi-2025-09-13-16-49-34.jpg)
PM Narendra Modi Photograph: (BJP)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें मंत्रीपुखरी स्थित सिविल सचिवालय; मंत्रीपुखरी में IT SEZ भवन और नया पुलिस मुख्यालय; दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन; और चार जिलों में महिलाओं के लिए अनूठा इमा मार्केट शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मणिपुर के विकास के लिए हजारों-करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. यह परियोजनाएं आप सभी लोगों का जीवन आसान बनाएंगे, यहां इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे और मणिपुर के युवाओं के लिए, यहां के बेटे-बेटियों के लिए रोजगार के नए मौके भी बनाएंगे... मैं मणिपुर के लोगों को सभी विकास योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
#WATCH | Imphal, Manipur: PM Narendra Modi says, "Today, from this land of Manipur, I will also talk to my colleagues in Nepal. Nepal is a friend of India, a close friend. We are connected by shared history, by faith, and are moving forward together. Today, on behalf of the… pic.twitter.com/BBYLkycKGL
— ANI (@ANI) September 13, 2025
मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के बड़े शहरों में विकास हुआ, वहां सपने पले, नौजवानों को नए मौके मिले. अब 21वीं सदी का ये समय 'ईस्ट' का है, 'नॉर्थ ईस्ट' का है. इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है. इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है. 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी. अब मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत है. यहां संस्कृति की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं. मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है. इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है. मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है और मिलकर जाना है. भारत की आजादी की लड़ाई में, भारत की रक्षा में मणिपुर के योगदान से हमें प्रेरणा लेनी है. यह मणिपुर की ही धरती थी जहां भारतीय राष्ट्रीय सेना ने पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था... हमारी सरकार मणिपुर के ऐसे हर महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. अंडमान और निकोबार महाद्वीप में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर रखा गया है. ये मणिपुरी स्वतंत्रता सेनानियों को भारत के 140 करोड़ देशवासियों की श्रद्धांजलि है.
#WATCH | Imphal, Manipur: PM Narendra Modi says, "Many children of Manipur are engaged in protecting Mother India in different parts of the country. Recently, the world has seen the power of the Indian Army in Operation Sindoor. Our soldiers wreaked such havoc that the Pakistani… pic.twitter.com/Lm3W52wCEM
— ANI (@ANI) September 13, 2025
नेपाल को लेकर कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा. हिमालय की गोद में बसा नेपाल, भारत का एक मित्र है, करीबी दोस्त है. हम साझा इतिहास से जुड़े हैं. आस्था से जुड़े हैं. साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. मैं आज नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदवार संभालने पर 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से श्रीमती सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि वे नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी. नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना, महिला सशक्तिकरण का बहुत उत्तम उदाहरण है. मैं आज नेपाल में ऐसे हर एक व्यक्ति की सराहना करूंगा जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है.
PM sends congratulatory message for Nepal's PM Sushila Karki from soil of Manipur
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/Y9shCqHgny#PMModi#Manipur#NepalPM#congratulatorypic.twitter.com/ON7s0uCiDR
ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की सेना के सामर्थ्य को देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भी मणिपुर की अनेक संतानें देश के अलग-अलग हिस्सों में मां भारती की रक्षा में जुटी हैं अभी ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की सेना के सामर्थ्य को देखा है. हमारे सैनिकों ने ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तान की सेना त्राहि-त्राहि करने लगी. भारत की सफलता में मणिपुर के भी अनेक वीर बेटे-बेटियों का शौर्य शामिल है. ऐसे ही हमारे जांबाज, शहीद दीपक चिंगाखम के शौर्य को मैं आज नमन करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनका बलिदान देश हमेशा याद रखेगा.