ओडिशा में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, पांच साले पहले राज्य में मुझे इस पर्व में शामिल होने का मौका मिला था. इस दौरान मुझे मसाले दार चाय पीने का अवसर प्राप्त हुआ था. पीएम मोदी ने कहा, एयर पोर्ट पर इतनी संख्या में लोगों का आना, मैं आपके इस प्यार के लिए काफी आभारी हूं. मैं देख रहा हूं कि आपके चेहरे पर चमक दिख रही है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे के बाद ने पार्टी के प्रति लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है. ओडिशा से शुरू जीत का सफर हरियाणा और महाराष्ट्र में जारी रहा. विशेषज्ञों की सभी भविष्यवाणी धाराशायी हो गईं. ओडिशा में भी ऐसा ही माहौल था. मगर परिणाम ने सभी को हैरान किया. केंद्र सरकार ने हमेशा से राज्यों और जनता का भला करना चाहा है. जब हमारी सरकार राज्य में नहीं थी तब भी हमने नई-नई योजनाओं को चलाया. कभी हम यह सोचते थे कि इन राज्यों में भाषा रुकावट न बने.
मगर भाव भाषा पर हावी हुआ और ओडिशा ने भाजपा पर विश्वास जताया. हम 2014, 2019 में आए. उसे कहीं अधिक प्रभाव इस बार देखने को मिला है. 2024 की जीत ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है. साथियों में जब मैंने सीएम और पीएम के रूप में काम किया तो मैंने राजनीतिक रूप कई रंग देखे. राजनीतिक दल अपने हर तरह के विचार जनता के बीच ले जाते हैं. यह लोकतंत्र है. आंदोलन पहले भी होते थे और आज भी होते थे. मगर बीते कुछ समय के एक बहुत बड़ा बदलाव आप महसूस कर रहे हैं. लोकतंत्र की सारी मान मर्यादा को अस्वीकार किया जाता है. जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, पहले ही दिन से उनके अंदर गुस्सा भरा पड़ा है. वे अपना गुस्सा जनता पर ही निकालने लगे हैं.
गुमराह करना शुरू कर दिया
उन्होंने लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है. उनकी झूठ और अफवाह की दुकान चल रही है. उन्होंने इस अभियान को तेज कर दिया है. ऐसे में जागृत नागरिक, जो देश को सम्मान और प्यार करते हैं, उनके लिए वे बड़ी चुनौती पैदा कर रहे हैं. हमें हर झूठ को बेनकाब करना है. ये अपने कार्यकर्ता को भी झूठा दिलासा देते हैं. 2019 में जो चौकीदार चोर था वह 2024 में आते-आते ईमानदार हो गया. देश जब से आजाद है, तब से ये लूट का खेल चला रहे हैं.
लोगों का स्नेह और अपनापन बहुत यादगार है
पीएम ने कहा, ओडिशा के लोगों के लिए भाजपा की केंद्र सरकार के कार्य और दिल्ली में बैठते हुए भी ओडिशा के लोगों के साथ अपनापन का जो नाता रहा, वो ओडिशा के घर-घर पहुंच चुका था. पांच दिन पहले मुझे दिल्ली में ओडिशा पर्व के शानदार समारोह में शामिल होने का अवसर मिला. ओडिशा पर्व में ओड़िया विरासत और गौरव के भव्य दर्शन, ओडिशा के लोगों का स्नेह और अपनापन उनके लिए बहुत यादगार पल है.