/newsnation/media/media_files/2025/02/24/hAkhRFsrcn4TR2Ia6JbS.jpg)
pm modi Photograph: (social media)
PM Kisan Yojana: आखिरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 19 किस्त जारी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी यानि सोमवार को बिहार के भागलपुर में निधि की 19वीं किस्त को जारी किया. देशभर के किसानों के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा कर दी गई है. बीते वर्ष पांच अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी. 18वीं किस्त के बाद देश भर के किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार था. हालांकि देश के कई किसानों के खाते में 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं.
इस दौरान बिलासपुर जिला के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में खास आयोजन किया गया. कार्यक्रम को कृषि विज्ञान की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 150 किसानों ने हिस्सा लिया. कृषि विज्ञान केंद्र पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें मोटे अनाज और प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल लगाए गए. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों को इन उत्पादों के बारे में जागरूक करना है. इसके साथ उत्पादन को बढ़ावा देना है.
#WATCH | PM Narendra Modi releases the 19th instalment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana and inaugurates & dedicates to the nation various development projects, from Bhagalpur in Bihar.
— ANI (@ANI) February 24, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/OkJrrv2NQu
आवेदन करते समय सही जानकारी दें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त के पैसे खाते में न आने की खास वजह स्कीम में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन न होना है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी को नहीं कराया है तो इसकी वजह से भी 19वीं किस्त खाते में नहीं आ सकी. किस्त न आने का कारण यह भी हो सकता है कि स्कीम में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की गई हो.
भूलेखों का सत्यापन जरूर करा लें
अगर आप अटकी हुई 19वीं किस्त को पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द योजना के तहत ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन जरूर करा लें. इसके साथ आपको जल्द योजना में दर्ज गलत जानकारी को भी सही कराना होगा. पीएम किसान सम्मान निधि भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही एक बेहतरीन स्कीम है. इस योजना के तहत भारत सरकार हर वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद गरीब किसानों को देती है. छह हजार रुपये की किस्त को हर साल तीन किस्तों में जारी किया जाता है. देश में अब तक इस योजना के तहत कुल 19 किस्तों को जारी किया जा चुका है.