'ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट', PM मोदी ने केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक

PM Modi on Union Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर खोल दिए हैं.

PM Modi on Union Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर खोल दिए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM  Modi on Budget

पीएम मोदी ने बजट को बताया ऐतिहासिक Photograph: (DD/ANI)

PM Modi on Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना आठवां बजट पेश किया. बजट के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. उन्होंने कहा कि आज भारत की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है. इस बजट से हर भारतीय के सपने साकार होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं. ये बजट सामान्य नागरिक को सशक्त करने वाला है.

बढ़ेगी सेविंग, बढ़ेगी खपत- पीएम मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बजट से सेविंग बढ़ेगी, इन्वेस्टमेंट और खपत में भी बढ़ोतरी होगी. जिससे ग्रोथ को बढ़ोतरी मिलेगी. पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बजट के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस सरकार के खजाने को भरने पर रहता है लेकिन इस बार का बजट उसके उल्टा है. पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन ये बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे. ये बजट इसकी एक बहुत बड़ी नींव रखता है.

'एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा'

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय ऐतिहासिक है. जिससे आने वाले समय में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी का बड़ा योगदान देश के विकास में सुनिश्चित करेंगे. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है. पीएम मोदी ने इनमें से दो चीजों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के कारण भारत में बढ़े शिप के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी.

देश में टूरिज्म के लिए बहुत संभावनाएं- PM

पीएम मोदी ने कहा कि देश में टूरिज्म के लिए बहुत संभावनाएं हैं. इनमें महत्वपूर्ण 50 होटल बनाए जाएंगे, उन होटल को पहली बार इंफ्रास्ट्रक्चर के दायरे में लाकर पर्यटन में बहुत बल दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे हॉस्पेटिलिटी सेक्टर और टूरिज्म जो रोजगार के बहुत बड़े क्षेत्र हैं को ऊर्जा मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश विकास भी विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है इस बजट में भी इसके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण ठोस कदम उठाए गए हैं. 

'किसानों को मिलेगी ज्यादा मदद'

पीएम मोदी ने कहा कि एक करोड़ पांडुलियों के संरक्षण के लिए ज्ञानभारतम मिशन लॉन्च किया गया है इसके साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी एक नेशनल डिजिटल रिप्रोजेट्री बनाई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वह कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी. पीएम धनधान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और बुनियादी ढांचे का विकास होगा. किसान क्रेडिट कार्ड पांच लाख तक होने से किसानों को ज्यादा मदद मिलेगी.

PM Narendra Modi PM modi national news National News In Hindi budget 2025 Union Budget 2025 Makhana in Budget 2025 Health Budget 2025
Advertisment