गणतंत्र दिवस कार्यक्रम नई दिल्ली में संपन्न हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम शुरू किया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई कैबिनेट मंत्री, तीनों सेनाओं के चीफ, सीडीएस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ से कूड़ा उठाया. कर्तव्य पथ से उन्होंने देश-दुनिया को सशक्त उदाहरण पेश किया. उन्होंने स्वच्छ भारत के लक्ष्य को बढ़ावा दिया.
पीएम मोदी ने दिया संदेश
पीएम मोदी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान, उन्हें कर्तव्य पथ पर कूड़ा देखा. उन्होंने तुरंत उसे उठा लिया. पीएम मोदी ने समय-समय पर स्वच्छ भारत के आइडिया को सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता कार्यों में शामिल होने पर बल दिया. हजारों लोगों की उपस्थिति में पीएम मोदी ने सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने के महत्व को दर्शाया.
पीएम मोदी ने की थी प्लॉगिंग की तारीफ
पीएम मोदी ने नवंबर 2024 में मन की बात कार्यक्रम में प्लॉगिंग समूह की सराहना की थी. दरअसल, कानपुर के गंगा घाटों की सफाई के लिए एक समूह काम कर रहा है, जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की थी. दिसंबर में रक्षा मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में 400 से अधिक स्थानों पर प्लॉगिंग का बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
PM मोदी ने ध्वजारोहण से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वे सुबह सबसे पहले राष्ट्रीय युद्ध संग्राहलय पहुंचे. यहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान और सेना की तीनों टुकड़ियों के प्रमुख मौजूद थे.