/newsnation/media/media_files/2025/10/31/unity-day-2025-10-31-10-00-35.jpg)
देश के लौह पुरुष और भारत की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज (31 अक्टूबर) पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है. इस अवसर पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
#WATCH | Gujarat | Surya Kiran Aerobatic Team (SKAT) of the Indian Air Force paint the sky in tricolour during the Rashtriya Ekta Diwas parade in Ekta Nagar. #SardarPatel150
— ANI (@ANI) October 31, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/nwpeTGiA4x
पीएम का संबोधन
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भी संबोधित किया. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की उपलब्धियों और बलिदान की चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सरदार पटेल की 150वीं जयंती का यह ऐतिहासिक मौका है. इस अवसर पर एकता नगर की यह दिव्य सुबह, यह विहंगम दृश्य- सरदार साहब के चरणों में हमारी उपस्थिति, आज हम सब एक महान क्षण के साक्षी बन गए हैं. देशभर में हो रही ‘एकता दौड़- रन फॉर यूनिटी’ में कोटि-कोटि भारतीयों का उत्साह, हम नए भारत की संकल्प शक्ति को महसूस कर रहे हैं.
यहां जो कार्यक्रम हुए और कल शाम जो अद्भुत प्रस्तुति हुई. इसमें अतीत की परंपरा थी. वर्तमान का श्रम और शौर्य था. भविष्य की सिद्धि की झलक दिखाई देती थी. सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर स्मृति सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया. पीएम ने आगे कहा, “मैं देश के सभी 140 करोड़ नागरिकों को सरदार साहब की जयं​ती और राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सरदार पटेल ये मानते थे कि इतिहास लिखने में समय को नहीं गंवाना चाहिए. हमें इतिहास बनाने पर मेहनत करती चाहिए. उनकी इस तरह की भावना जीवन की गाथा में स्पष्ट दिखती है. उन्होंने जो नीतियां बनाईं, जो निर्णय लिए- उन्होंने नया इतिहास रचा, नया इतिहास बनाया. आजादी के बाद 550 से अधिक रियासतों को एक साथ जोड़ना असंभव कार्य को उन्होंने संभव कर दिखाया.”
Rashtriya Ekta Diwas reminds us of Sardar Patel's unmatched dedication to national unity and integration. May the spirit of oneness continue to guide our nation. https://t.co/S7Ad8zCz0B
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है जयंती
आपको बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में एकता दौड़, परेड और शपथ समारोह आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों में एकता और अखंडता की भावना को मजबूत किया जा सके.
#WATCH | Gujarat | Assam Police’s Motorcycle Daredevil Show enthral the audience at the Rashtriya Ekta Diwas parade in Ekta Nagar. #SardarPatel150
— ANI (@ANI) October 31, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/Pr23XmOvDx
पीएम मोदी ने दिलाई ‘राष्ट्रीय एकता’ की शपथ
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा- ‘मैं सच्ची निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का हर संभव प्रयास करूंगा.’
पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि भारत की एकता के सूत्रधार थे. उन्होंने छोटे-छोटे रियासती राज्यों को जोड़कर एक मजबूत भारत का निर्माण किया.
#WATCH | Gujarat | Surya Kiran Aerobatic Team (SKAT) of the Indian Air Force paint the sky in tricolour during the Rashtriya Ekta Diwas parade in Ekta Nagar. #SardarPatel150
— ANI (@ANI) October 31, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/nwpeTGiA4x
भव्य परेड से गूंजा केवड़िया
कार्यक्रम के बाद स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB जैसी अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और आंध्र प्रदेश के पुलिस बलों ने भाग लिया. इस बार की परेड को गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर आयोजित किया गया था.
#WATCH | Gujarat | National Security Guard (NSG) contingent at the Rashtriya Ekta Diwas parade in Ekta Nagar. #SardarPatel150pic.twitter.com/LSErV8lpc8
— ANI (@ANI) October 31, 2025
हर साल होगी ऐसी परेड
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि अब हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर इसी तरह की परेड आयोजित की जाएगी. यह परंपरा देश में एकता और समरसता के संदेश को आगे बढ़ाएगी.
#WATCH | Gujarat | BSF dog squad comprising indigenous dog breeds, Rampur Hounds and Mudhol Hounds, showcase their operational skills at the Rashtriya Ekta Diwas parade in Ekta Nagar. #SardarPatel150
— ANI (@ANI) October 31, 2025
All India Police Dog Competition winner, Mudhol Hound “Riya” is leading lead… pic.twitter.com/rYSQ1g4525
पीएम मोदी का श्रद्धांजलि संदेश
कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वे भारत के एकीकरण के प्रेरक शक्ति थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की नियति को आकार दिया.’
यह भी पढ़ें- Breaking News Live Updates: गुजरात: सरदार पटेल की जयंति के मौके पर PM Modi ने दिलाई एकता की शपथ, दी श्रद्धांजलि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us