National Unity Day: 'हम नए भारत की संकल्प शक्ति को महसूस कर रहे हैं', सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बोले पीएम मोदी

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी और भव्य परेड में शामिल होकर लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी और भव्य परेड में शामिल होकर लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Unity Day

देश के लौह पुरुष और भारत की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज (31 अक्टूबर) पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है. इस अवसर पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

Advertisment

पीएम का संबोधन

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भी संबोधित किया. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की उपलब्धियों और बलिदान की चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सरदार पटेल की 150वीं जयंती का यह ऐतिहासिक मौका है. इस अवसर पर एकता नगर की यह दिव्य सुबह, यह विहंगम दृश्य- सरदार साहब के चरणों में हमारी उपस्थिति, आज हम सब एक महान क्षण के साक्षी बन गए हैं. देशभर में हो रही ‘एकता दौड़- रन फॉर यूनिटी’ में कोटि-कोटि भारतीयों का उत्साह, हम नए भारत की संकल्प शक्ति को महसूस कर रहे हैं. 

यहां जो कार्यक्रम हुए और कल शाम जो अद्भुत प्रस्तुति हुई. इसमें अतीत की परंपरा थी. वर्तमान का श्रम और शौर्य था. भविष्य की सिद्धि की झलक दिखाई देती थी. सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर स्मृति सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया. पीएम ने आगे कहा, “मैं देश के सभी 140 करोड़ नागरिकों को सरदार साहब की जयं​ती और राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सरदार पटेल ये मानते थे कि इतिहास लिखने में समय को नहीं गंवाना चाहिए. हमें इतिहास बनाने पर मेहनत करती चाहिए. उनकी इस तरह की भावना जीवन की गाथा में स्पष्ट दिखती है. उन्होंने जो नीतियां बनाईं, जो निर्णय लिए- उन्होंने नया इतिहास रचा, नया इतिहास बनाया. आजादी के बाद 550 से अधिक रियासतों को एक साथ जोड़ना असंभव कार्य को उन्होंने संभव कर दिखाया.”

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है जयंती

आपको बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में एकता दौड़, परेड और शपथ समारोह आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों में एकता और अखंडता की भावना को मजबूत किया जा सके.

पीएम मोदी ने दिलाई ‘राष्ट्रीय एकता’ की शपथ

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा- ‘मैं सच्ची निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का हर संभव प्रयास करूंगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि भारत की एकता के सूत्रधार थे. उन्होंने छोटे-छोटे रियासती राज्यों को जोड़कर एक मजबूत भारत का निर्माण किया.

भव्य परेड से गूंजा केवड़िया

कार्यक्रम के बाद स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB जैसी अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और आंध्र प्रदेश के पुलिस बलों ने भाग लिया. इस बार की परेड को गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर आयोजित किया गया था.

हर साल होगी ऐसी परेड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि अब हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर इसी तरह की परेड आयोजित की जाएगी. यह परंपरा देश में एकता और समरसता के संदेश को आगे बढ़ाएगी.

पीएम मोदी का श्रद्धांजलि संदेश

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वे भारत के एकीकरण के प्रेरक शक्ति थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की नियति को आकार दिया.’

यह भी पढ़ें- Breaking News Live Updates: गुजरात: सरदार पटेल की जयंति के मौके पर PM Modi ने दिलाई एकता की शपथ, दी श्रद्धांजलि

Unity Parade in Gujarat 150th birth anniversary of Sardar Patel Birth anniversary of Sardar Patel PM Modi on National Unity Day National Unity Day National News In Hindi national news
Advertisment