/newsnation/media/media_files/2025/06/20/pm-modi-visit-2025-06-20-18-13-54.jpg)
pm modi visit Photograph: (social media)
PM Modi Odisha Visit: ओडिशा सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जनसेवा और जनविश्वास को समर्पित सरकार की पहली वर्षगांठ पर ओडिशा के सभी परिवारजनों का वंदन-अभिनंदन. आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है. जय जगन्नाथ!. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुलावे पर भी वह नहीं गए. उन्होंने ओडिशा को महत्व दिया.' पीएम मोदी ने कहा कि वे दो दिन पहले कनाडा में G7 समिट के लिए गए थे. तब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन किया और कहा कि आप कनाडा आए ही हैं तो वॉशिंगटन होकर जाइए. साथ में खाना खाएंगे और बातें करेंगे. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति से कहा कि निमंत्रण के लिए धन्यवाद. लेकिन मुझे तो महाप्रभु की धरती (ओडिशा) पर जाना है. इसलिए निमंत्रण को नम्रतापूर्वक मना कर दिया.
जनता का डबल बेनेफिट हुआ
पीएम ने कहा, ओडिशा में डबल इंजन की सरकार ने यहां की जनता का डबल बेनेफिट किया है. राज्य में लोग आयुष्मान योजना से बाहर थे. मगर अब लाखों लोगों को इलाज की सुविधा मिल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लाखों भाई बहन ओडिशा में रह रहे हैं. ऐसे में आयुष्मान योजना आपको किसी भी शहर में इलाज करवाने का लाभ दे रहा है.
जनसेवा और जनविश्वास को समर्पित सरकार की पहली वर्षगांठ पर ओडिशा के सभी परिवारजनों का वंदन-अभिनंदन। आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। जय जगन्नाथ! https://t.co/G7sSPPOSMh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2025
सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता था
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ओडिशा के किसानों को केंद्र की स्कीम का लाभ नहीं मिल पाता था. एक साल पहले तक इतने सारे लोगों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता था. चुनाव के दौरान जो भी वादे माता बहनों से किए गए थे. उसे पूरा करने का प्रयास किया गया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी आदिवासियों की परवाह नहीं की है. इसके विपरीत भाजपा ने आदिवासियों के क्षेत्र में विकास की कोशिश की है. इससे नक्सलवाद को खत्म करने में सफलता मिल रही है. आदिवासियों की मुश्किलों को दूर करके उन्हें सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस पर बोला हमला
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,' आजादी के बाद दशकों तक देश में लोगों ने कांग्रेस का मॉडल देखा. मगर इस मॉडल में न सुशासन था न ही लोगों का जीवन का आसान था. विकास परियोजनाओं के अटकाना, लटकाना और भटकाना होता था. घनघोर करप्शन ही कांग्रेस के विकास मॉडल की पहचान थी, लेकिन अब देश पिछले कुछ साल से व्यापक तौर पर भाजपा का विकास का मॉडल देख रहा है.' बीते दशक में कई राज्य ऐसे हैं जहां पहली बार बीजेपी की सरकारें बनी हैं. इन राज्यों में सिर्फ सरकार ही नहीं बदली, बल्कि सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों का भी नया दौर शुरू हुआ है.