/newsnation/media/media_files/2025/08/31/sco-summit-2025-08-31-18-33-01.jpg)
SCO Summit Photograph: (Social Media)
SCO Summit China 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर चीन गए हुए हैं. प्रधानमंत्री यहां एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं. पीएम मोदी ने यहां एससीओ समिट में तो हिस्सा लिया है, इसके इतर कई देशों को राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की. अलग-अलग राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की इस मुलाकात ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "तिआनजिन में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली से मिलकर प्रसन्नता हुई. नेपाल के साथ भारत के संबंध गहरे और बहुत विशेष हैं."
Delighted to meet Nepal PM Mr. KP Oli in Tianjin. India’s relations with Nepal are deep-rooted and very special.@kpsharmaolipic.twitter.com/2PBj3LRyRK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत की. मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग हमारे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है."
Interacted with President Muizzu of Maldives on the sidelines of the SCO Summit in Tianjin. India’s developmental cooperation with Maldives is greatly beneficial for our people.@MMuizzupic.twitter.com/DyQJH77Snc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
मिस्र के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी
शंघाई सहयोग संघठन के अलावा पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "SCO शिखर सम्मेलन में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से मुलाकात की. कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद किया. भारत-मिस्र मित्रता प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है."
Met PM Mostafa Madbouly of Egypt at the SCO Summit. Fondly recalled my Egypt visit a few years ago. India-Egypt friendship is scaling newer heights of progress! pic.twitter.com/SvPSY7llZ8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
पीएम मोदी ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की
चीन के तियानजिन आयोजित एससीओ संगठन में पीएम मोदी ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने एक्स पर उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. भारत के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ रहे हैं और यह एक अद्भुत संकेत है.
Always a pleasure to interact with Mr. Emomali Rahmon, the President of Tajikistan. India’s trade and cultural linkages are increasing and this is a wonderful sign. pic.twitter.com/9J5oRm8HXN
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मिले मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने तियानजिन में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके साथ भी तस्वीर साझा की. प्रधानमंत्री ने लिखा कि कज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव के साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ. हमारे देश ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फार्मा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं.
Productive exchange of views with President Tokayev of Kazakhstan. Our nations are working closely in many key sectors, including energy, security, healthcare and pharma.@TokayevKZpic.twitter.com/l74Wyhem6X
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025