/newsnation/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-meets-keir-starmer-at-maharashtra-raj-bhawan-2025-10-09-11-31-10.jpg)
PM Modi-Keir Starmer (X@MEAIndia)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर हैं. आज उनकी यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है. दौरे के अंतिम दिन स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मुंबई स्थित महाराष्ट्र राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर बात की.
#WATCH | Maharashtra: PM Narendra Modi welcomes UK PM Keir Starmer to Raj Bhavan in Mumbai, as the two leaders meet here.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/6ujFzl7pNk
पीएम मोदी और स्टार्मर ने द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की. विजन-2030 के तहक दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर दिया.
#WATCH | PM Narendra Modi and UK PM Keir Starmer hold a meeting in Mumbai, Maharashtra.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/RP5VCXKUMw
ज्वाइंट स्टेटमेंट में पीएम मोदी ने की ये बात
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि एफटीए से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम हो जाएगी. युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे. व्यापार बढ़ेगा. हमारे उद्योगों और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. आपकी भारत यात्रा भारत-ब्रिटिश साझेदारी में नए जोश का एक प्रतीक है.
#WATCH | Mumbai: In a joint statement with UK PM Keir Starmer, PM Modi says, "With this Agreement, (Comprehensive Economic and Trade Agreement), the import cost between the two countries will come down, new employment opportunities will be generated for the youth, trade will… pic.twitter.com/OZWnXRlmpk
— ANI (@ANI) October 9, 2025
यशराज की 3 बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में होगी
एक दिन पहले यानी आठ अक्टूबर को कीर स्टार्मर यशराज फिल्म्स (YRF) के स्टूडियो गए थे. यहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद यशराज फिल्म्स द्वारा कहा गया कि वे अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से ब्रिटेन में शुरू करेंगे. स्टार्मर ने कहा कि इस शूटिंग से ब्रिटेन में तीन हजार से अधिक नौकरियां पैदा होंगी. स्टार्मर ने कहा कि बॉलीवुड फिर से ब्रिटेन में वापसी कर रहा है. भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील के असल मकसद को ये पार्टनरशिप पूरा करती है.
पीयूष गोयल से भी की मुलाकात
पीएम मोदी से मिलने से पहले, स्टार्मर ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुंबई में मुलाकात की थी. उन्होंने इसे बेहतरीन बताया. गोयल और स्टार्मर ने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की.
Delighted to call on UK Prime Minister @Keir_Starmer.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 9, 2025
Discussed avenues to further deepen India-UK trade & economic partnership for mutual prosperity. 🇮🇳🇬🇧 pic.twitter.com/FeApcc9phw
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे दोनों नेता
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे. यहां वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 में शामिल होंगे. खास बात है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है.