Maharashtra: राजभवन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, इन-इन विषयों पर की चर्चा

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं ने इस दौरान, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं ने इस दौरान, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi meets Keir Starmer at Maharashtra Raj Bhawan

PM Modi-Keir Starmer (X@MEAIndia)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर हैं. आज उनकी यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है. दौरे के अंतिम दिन स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मुंबई स्थित महाराष्ट्र राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर बात की. 

Advertisment

पीएम मोदी और स्टार्मर ने द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की. विजन-2030 के तहक दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. 

ज्वाइंट स्टेटमेंट में पीएम मोदी ने की ये बात

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि एफटीए से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम हो जाएगी. युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे. व्यापार बढ़ेगा. हमारे उद्योगों और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. आपकी भारत यात्रा भारत-ब्रिटिश साझेदारी में नए जोश का एक प्रतीक है. 

यशराज की 3 बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में होगी

एक दिन पहले यानी आठ अक्टूबर को कीर स्टार्मर यशराज फिल्म्स (YRF) के स्टूडियो गए थे. यहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद यशराज फिल्म्स द्वारा कहा गया कि वे अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से ब्रिटेन में शुरू करेंगे. स्टार्मर ने कहा कि इस शूटिंग से ब्रिटेन में तीन हजार से अधिक नौकरियां पैदा होंगी. स्टार्मर ने कहा कि बॉलीवुड फिर से ब्रिटेन में वापसी कर रहा है. भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील के असल मकसद को ये पार्टनरशिप पूरा करती है. 

पीयूष गोयल से भी की मुलाकात

पीएम मोदी से मिलने से पहले, स्टार्मर ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुंबई में मुलाकात की थी. उन्होंने इसे बेहतरीन बताया. गोयल और स्टार्मर ने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की. 

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे दोनों नेता

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे. यहां वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 में शामिल होंगे. खास बात है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है. 

maharashtra PM modi Keir Starmer
Advertisment